बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने 3 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक विरोध करने पर तीनों ने उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे घायल अवस्था में ही बाहर निकाल दिया, जहां मीडिया के दखल के बाद उसे दोबारा भर्ती कर लिया गया.
महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप
महिला का आरोप है रात के वक्त जब वह घर पर अकेली थी. तभी 3 लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसे चाकू से वार कर घायल कर दिया. महिला ने फोन कर पति को बुलाया, जिसके बाद पति पत्नी को घायल अवस्था में पहले बारादरी थाने में ले गया, जहां से पुलिस ने उसकी एफआईआर लिखे बिना ही उसे थाने से भगा दिया. वहीं अब मामला मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में सिर्फ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरु की है, जबकि महिला सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा रही है.
महिला के मुताबिक जब वह घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंची तो उसे प्रथमिक उपचार के बाद अस्पताल से बाहर निकाल दिया. वहीं मीडिया के दखल के बाद महिला को दोबारा भर्ती किया गया. इस मामले में सीएमएस का कहना है कि महिला को कोई गंभीर चोट नहीं थी. इसलिए उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था, जिसे बाद में दोबारा भर्ती कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- बरेली: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 18 जोड़ों ने लिए फेरे
महिला ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म और चाकू से हमले की बात बताई है. इस मामले में एनसीआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.
- अभिषेक वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक, बरेली