बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में चुनाव ड्यूटी में लगे 2 मतदानकर्मियों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई. पहला मामला बरेली के मीरगंज के राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज का है. जहां मतदानकर्मियों को ले जाने वाली बस ने एक महिला मतदानकर्मी को टक्कर मार दी, जबकि दूसरी घटना हाफिज गंज थाना क्षेत्र की है. जहां ड्यूटी लेकर घर वापस जा रही मतदानकर्मी महिला की उसके पति के साथ सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
बरेली के नवाबगंज की रहने वाली सबिया खातून आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर तैनात है और साबिया खातून की बरेली की मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी लगी थी. इस दौरान चुनाव ड्यूटी लेकर वापस घर अपने पति नदीम हुसैन के साथ बाइक से घर लौट आई थी कि तभी हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेथल में ट्रक ने बाइक सवार साबिया और उसके पति नदीम को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई.
दूसरी घटना बरेली के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियां जब रवाना की जा रही थी तभी पोलिंग पार्टी को ले जा रही एक बस ने मतदानकर्मी वैजयंती माला को रौंदा. जिसमें उसे गंभीर चोटें आई. वैजयंती माला भमोरा थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी के पद पर तैनात है और मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदानकर्मी की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी लेकर मतदान सामग्री को लेकर वह अपने बस की तरफ जा रही थी कि तभी हादसा हो गया. घायल वैजयंती माला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
बरेली के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को जैसे ही मतदानकर्मियों के हादसे में मरने की सूचना पहुंची. दोनों अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गए.
जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि दो अलग-अलग हादसों में 2 मतदानकर्मी महिलाओं की मौत हुई है. साथ ही एक महिलाकर्मी के पति की भी हादसे में मौत हुई है. तीनों के शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है और मृतक मतदानकर्मियों के परिजनों की हर संभव मदद कर नियमानुसार जो सहायता होगी वह उन्हें दी जाएगी.
इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: वोटरों में दिख रहा उत्साह, कतार में खड़े होकर कर रहे बारी का इंतजार