ETV Bharat / state

बरेलीः ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड से सिम खरीदकर लोगों से ठगी करते थे.

bareilly news
तीन शातिर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:35 PM IST

बरेलीः जिले की पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख 3 हजार 8 सौ रुपयों के साथ कई बैकों के डेबिट कार्ड एवं एटीएम कार्ड समेत चार मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस और एक कार बरामद की है. गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी बरेली ने इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सीओ तृतीय के नेतृत्व में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी मोबाइल के माध्यम से लोगों को कॉल करके ऑनलाइन ठगी करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड से सिम खरीदते थे. ये सभी लोगों को लालच देकर धोखे से उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते थे. इसके बाद आधार कार्ड में पता बदलकर बैंको में फर्जी खाते खोलते थे. खाते खोलने के बाद लोगों से फोन कर ओटीपी प्राप्त कर लेते थे.

एसएसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत मुकजमा पंजीकृत किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से 10,03,800 रुपये, कई बैकों के डेबिट कार्ड एवं एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस व एक कार बरामद हुआ है.

बरेलीः जिले की पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख 3 हजार 8 सौ रुपयों के साथ कई बैकों के डेबिट कार्ड एवं एटीएम कार्ड समेत चार मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस और एक कार बरामद की है. गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी बरेली ने इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सीओ तृतीय के नेतृत्व में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी मोबाइल के माध्यम से लोगों को कॉल करके ऑनलाइन ठगी करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड से सिम खरीदते थे. ये सभी लोगों को लालच देकर धोखे से उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते थे. इसके बाद आधार कार्ड में पता बदलकर बैंको में फर्जी खाते खोलते थे. खाते खोलने के बाद लोगों से फोन कर ओटीपी प्राप्त कर लेते थे.

एसएसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत मुकजमा पंजीकृत किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से 10,03,800 रुपये, कई बैकों के डेबिट कार्ड एवं एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस व एक कार बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.