ETV Bharat / state

बरेली की सड़कों पर जल्द ही दौड़ेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें, 13 किमी रूट की मिली मंजूरी - स्वाले नगर बरेली

बरेली की सड़कों पर जल्द ही 25 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती दिखाई देंगी. जिसको लेकर बरेली नगर निगम ने शहर के 5 रूटों का भी चयन कर लिया गया है. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने बताया कि बसों के रख रखाव के लिए स्वाले नगर में डिपो बनाया जाएगा

अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:06 PM IST

बरेली: अब जल्द ही शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दिखाई देगी. स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल बरेली को 25 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है. जिसको लेकर बरेली नगर निगम ने शहर के 5 रूटों का भी चयन कर लिया गया है. बरेली शहर के मेयर उमेश गौतम ने इस संबंध में सभी तैयारी पूरी कर ली है.

बरेली की सड़कों पर दौड़ेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें.

पढ़ें: किसानों के लिए 9 भाषाओं में 12 एप्प लांच, घर बैठे दूर होंगी समस्याएं


बरेली जंक्शन होगा मुख्य स्टेशन
इस मसले पर बरेली के अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए बरेली जंक्शन को मुख्य स्टेशन के रूप में चुना गया है. इसके आलावा उन्होंने यह भी बताया कि पूरे शहर में पांच स्टेशन बनाये जाएंगे.

रख रखाव के लिए स्वाले नगर में बनाया जाएगा डिपो
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बसों के रख रखाव के लिए स्वाले नगर में डिपो बनाया जाएगा. यहीं पर इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग की भी व्यवस्था रहेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने बताया कि इन इलेक्ट्रिक बसों का दायरा 13 किमी का होगा. अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने बताया कि पहले चरण में 25 बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. रिजल्ट सकारात्मक रहे तो दूसरे चरण में और बसों को भी उतारा जाएगा.

इस रूटों पर दौड़ेंगी बसें
अपर नगर आयुक्त ने रूटों के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि

  • पहला रूट: जंक्शन से चौकी चौराहा-कंपनी गार्डन-सैटेलाइट-बीसलपुर चौराहा-यूनिवर्सिटी चौराहा-हवाई अड्डा
  • दूसरा रूट- जंक्शन से चौपला-दूल्हे मियां की मज़ार-स्वाले नगर मिनी बायपास-इज़्ज़तनगर स्टेशन-हवाई अड्डा गेट.
  • तीसरा रूट- जंक्शन-चौपला-दूल्हे मियां की मज़ार-स्वाले नगर मिनी बायपास-सीबीगंज-मथुरापुर-परसाखेड़ा.
  • चौथा रूट- जंक्शन-चौकी चौराहा-कंपनी गार्डन-विकास भवन-स्टेडियम-डेलापीर चौराहा-डेलापीर मंडी-हवाई अड्डा.
  • पांचवा रूट- जंक्शन-चौपला-चौरासी घंटा मंदिर-बदायूं रोड पर पटेल बिहार.

बरेली: अब जल्द ही शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दिखाई देगी. स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल बरेली को 25 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है. जिसको लेकर बरेली नगर निगम ने शहर के 5 रूटों का भी चयन कर लिया गया है. बरेली शहर के मेयर उमेश गौतम ने इस संबंध में सभी तैयारी पूरी कर ली है.

बरेली की सड़कों पर दौड़ेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें.

पढ़ें: किसानों के लिए 9 भाषाओं में 12 एप्प लांच, घर बैठे दूर होंगी समस्याएं


बरेली जंक्शन होगा मुख्य स्टेशन
इस मसले पर बरेली के अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए बरेली जंक्शन को मुख्य स्टेशन के रूप में चुना गया है. इसके आलावा उन्होंने यह भी बताया कि पूरे शहर में पांच स्टेशन बनाये जाएंगे.

रख रखाव के लिए स्वाले नगर में बनाया जाएगा डिपो
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बसों के रख रखाव के लिए स्वाले नगर में डिपो बनाया जाएगा. यहीं पर इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग की भी व्यवस्था रहेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने बताया कि इन इलेक्ट्रिक बसों का दायरा 13 किमी का होगा. अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने बताया कि पहले चरण में 25 बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. रिजल्ट सकारात्मक रहे तो दूसरे चरण में और बसों को भी उतारा जाएगा.

इस रूटों पर दौड़ेंगी बसें
अपर नगर आयुक्त ने रूटों के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि

  • पहला रूट: जंक्शन से चौकी चौराहा-कंपनी गार्डन-सैटेलाइट-बीसलपुर चौराहा-यूनिवर्सिटी चौराहा-हवाई अड्डा
  • दूसरा रूट- जंक्शन से चौपला-दूल्हे मियां की मज़ार-स्वाले नगर मिनी बायपास-इज़्ज़तनगर स्टेशन-हवाई अड्डा गेट.
  • तीसरा रूट- जंक्शन-चौपला-दूल्हे मियां की मज़ार-स्वाले नगर मिनी बायपास-सीबीगंज-मथुरापुर-परसाखेड़ा.
  • चौथा रूट- जंक्शन-चौकी चौराहा-कंपनी गार्डन-विकास भवन-स्टेडियम-डेलापीर चौराहा-डेलापीर मंडी-हवाई अड्डा.
  • पांचवा रूट- जंक्शन-चौपला-चौरासी घंटा मंदिर-बदायूं रोड पर पटेल बिहार.
Intro:बरेली। जल्द ही बरेली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दिखाई पड़ेंगीं। खबर मिली है कि स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल बरेली को 25 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है।

वहीं बरेली नगर निगम ने शहर के 5 रूटों का भी चयन कर लिया गया है। बरेली शहर के मेयर उमेश गौतम ने इस संबंध में सभी तैयारी पूरी कर ली है।


Body:बरेली जंक्शन होगा मुख्य स्टेशन

इस मसले पर बरेली के अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए बरेली जंक्शन को मुख्य स्टेशन के रूप में चुना गया है। इसके आलावा उन्होंने यह भी बताया कि पूरे शहर में पांच स्टेशन बनाये जाएंगे।

रख रखाव के लिए बनाया जाएगा डिपो

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि बसों के रख रखाव के लिए स्वाले नगर में डिपो बनाया जाएगा। यहीं पर इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग की भी व्यवस्था रहेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने बताया कि इन इलेक्ट्रिक बसों का दायरा 13 किमी का होगा। ईश शक्ति सिंह ने बताया कि पहले चरण में 25 बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। रिजल्ट सकारात्मक रहे तो दूसरे चरण में और बसों को भी उतारा जाएगा।

इस रूटों पर दौड़ेंगी बसें

अपर नगर आयुक्त की मानें तो अभी से ही रूटों का भी चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि

जंक्शन से चौकी चौराहा-कंपनी गार्डन-सैटेलाइट-बीसलपुर चौराहा-यूनिवर्सिटी चौराहा-हवाई अड्डा

दूसरा रुट- जंक्शन से चौपला-दूल्हे मियां की मज़ार-स्वाले नगर मिनी बायपास-इज़्ज़तनगर स्टेशन-हवाई अड्डा गेट।

तीसरा रुट- जंक्शन-चौपला-दूल्हे मियां की मज़ार-स्वाले नगर मिनी बायपास-सीबीगंज-मथुरापुर-परसाखेड़ा।

चौथा रुट- जंक्शन-चौकी चौराहा-कंपनी गार्डन-विकास भवन-स्टेडियम-डेलापीर चौराहा-डेलापीर मंडी-हवाई अड्डा।

पांचवा रुट- जंक्शन-चौपला-चौरासी घंटा मंदिर-बदायूं रोड पर पटेल विहार।


Conclusion:बरेली जिले को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल होने का नतीजा साफ दिख रहा है। जल्द ही शहर को इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलने जा रहा है।

अनुराग मिश्र
8318122246
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.