ETV Bharat / state

बरेली में मिले 1426 नये कोरोना पॉजिटिव, दो मरीजों की मौत

बरेली में मंगलवार को कोरोना के 1426 नये मरीज मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटे में जिले में दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:42 PM IST

बरेली: जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. मंगलवार को जनपद में कोरोना के 1426 नये मरीज मिले हैं. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण लोगों में दहशत का माहौल है, जिसकी वजह से अब बाजारों में भी चहल-पहल कम दिखाई देने लगी है.

मंगलवार को मिले अब तक के सबसे ज्यादा मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होने से स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 1426 नये केस सामने आये. अब तक जिले में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज नहीं मिले थे. वहीं जिले में बीते 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

व्यवसाय पर पड़ रहा असर

जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ऐसे में दिन में भी शहर की सड़के अब सुनसान नजर आ रही हैं. वहीं पुलिस प्रशासन भी लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना भी लगा रहा है.

सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से अधिकतर ने होम आइसोलेसन में रहने की इच्छा जताई है. उन्हें होम आइसोलेट करते हुए दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं, जबकि शेष को अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक एडमिट कराया गया है.

टीकाकरण के बाद भी संक्रमित हुए मरीज जल्द हो रहे ठीक
सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है. सीएमओ के मुताबिक टीकाकरण के बाद भी संक्रमित हुए ज्यादतर मरीज आसानी से कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं. क्योंकि ऐसे मरीजों में इम्युनिटी का प्रतिशत अच्छा है, जिस वजह से वो कोरोना के खतरे से जल्द उभर जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-छोटे कारोबारियों को रुला रहा कोरोना, हर किसी की अर्थव्यवस्था हो रही ढेर

जिले में इस वक्त कोरोना के 9 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. जबकि, अब तक 187 लोग कोरोना की वजह अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में अब तक 29 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

बरेली: जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. मंगलवार को जनपद में कोरोना के 1426 नये मरीज मिले हैं. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण लोगों में दहशत का माहौल है, जिसकी वजह से अब बाजारों में भी चहल-पहल कम दिखाई देने लगी है.

मंगलवार को मिले अब तक के सबसे ज्यादा मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होने से स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 1426 नये केस सामने आये. अब तक जिले में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज नहीं मिले थे. वहीं जिले में बीते 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

व्यवसाय पर पड़ रहा असर

जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ऐसे में दिन में भी शहर की सड़के अब सुनसान नजर आ रही हैं. वहीं पुलिस प्रशासन भी लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना भी लगा रहा है.

सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से अधिकतर ने होम आइसोलेसन में रहने की इच्छा जताई है. उन्हें होम आइसोलेट करते हुए दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं, जबकि शेष को अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक एडमिट कराया गया है.

टीकाकरण के बाद भी संक्रमित हुए मरीज जल्द हो रहे ठीक
सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है. सीएमओ के मुताबिक टीकाकरण के बाद भी संक्रमित हुए ज्यादतर मरीज आसानी से कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं. क्योंकि ऐसे मरीजों में इम्युनिटी का प्रतिशत अच्छा है, जिस वजह से वो कोरोना के खतरे से जल्द उभर जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-छोटे कारोबारियों को रुला रहा कोरोना, हर किसी की अर्थव्यवस्था हो रही ढेर

जिले में इस वक्त कोरोना के 9 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. जबकि, अब तक 187 लोग कोरोना की वजह अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में अब तक 29 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.