बरेली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है. उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि जेब में नकद न रखें. सभी तरह का डिजिटल पेमेंट करें. वहीं इसी को आधार बनाते हुए आईवीआरआई ने देशभर के किसानों के लिए डिजिटलीकरण की सुविधा दी है. बरेली जिले के आईवीआरआई ने देशभर के किसानों और पशुपालक के लिए मोबाइल एप्प लांच किया है.
9 से अधिक भाषाओं में एप्प लांच
जिले में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा एवं रिसर्च अनुसंधान संस्थान(आईवीआरआई) ने देशभर के किसानों के लिए 9 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं में 12 मोबाइल एप्प लांच किया है. इन एप्प में तमाम जानकारियों के साथ ही किसानों को सवालों के जवाब भी मिला करेंगे.
इन विषयों से सम्बंधित मिलेगी जानकारियां
एप्प पर बीमारियों से नियंत्रण के साथ-साथ आर्गेनिक खेती, शुअर पालन, डेयरी फार्म खोलने, बीमारियों के उपचार से लेकर तमाम जानकारियां मिलेंगी.
किसानों की हल होंगी समस्याएं
किसानों की मदद के लिए बनाए गए यह सभी एप्प आईवीआरआई एनिमल रीप्रोडूक्शन एप्प, पिग फार्मिंग एप्प, वैक्सीनेशन गाइड एप्प, संकर नेपियर एप्प सभी प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध हैं.
इन भाषाओं में उपलब्ध हैं एप्प
यह एप्प अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, तमिल और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध हैं. जल्द ही इसको अपडेट किया जाएगा.
किसानों को भी हो रहा फायदा
आईवीआर आए किसानों ने बताया कि यह एप्प बहुत ही लाभदायक है. कोई भी दिक्कत होने पर इस एप्प से उसको दूर किया जा सकता है.