ETV Bharat / state

...4 वर्षों से गरीबों और असहायों की सेवा कर रहा 'जिंदगी फाउंडेशन' - गरीबों और असहायों की सेवा कर रहा 'जिंदगी फाउंडेशन'

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चार वर्षों से गरीबों और असहायों की सेवा कर रहा है जिंदगी फाउंडेशन. पांच रुपये में लोगों को भरपेट भोजन कराने वाली इस संस्था के सदस्य अब महीने में दो बार जिला अस्पताल में मरीजों को फल, दूध और ब्रेड बांटते हैं.

जिंदगी फाउंडेशन कर रहा गरीबों की सेवा.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:52 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 7:18 AM IST

बाराबंकी: जनपद की एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था पिछले चार वर्षों से गरीबों की सेवा कर रही है. अभी तक पांच रुपये में भर पेट भोजन कराने वाली ये संस्था अब अस्पताल में मरीजों को महीने में दो बार फल, ब्रेड और दूध बांटती है.

गरीबों और असहायों की सेवा कर रहा 'जिंदगी फाउंडेशन'

निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगा है 'जिंदगी फाउंडेशन'
'जिंदगी फाउंडेशन' के सदस्य पिछले चार वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगे हैं. यह संस्था भूखे, गरीबों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराती है. इस संस्था के सदस्य अब महीने में दो बार जिला अस्पताल में मरीजों को फल, दूध और ब्रेड बांटते हैं. खास बात ये है कि संस्था इन सब कामों के लिए न तो किसी से कोई चंदा लेती है और न ही सरकारी ग्रांट.

इस संस्था के सदस्य आपस मे ही चंदा लगाकर इस नेक काम को कर रहे हैं. तकरीबन 30 सदस्यों वाली इस संस्था के लोगों का मानना है कि जब कोई गरीब उनके दिए हुए सामान को खाकर दुआएं देता है तो उनका दिल खुश हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- कानपुर: कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप

'जिंदगी फाउंडेशन' एक सराहनीय मुहिम
बदलते माहौल में जहां आज इंसान सिर्फ अपने और अपने परिवार की फिक्र में खोया रहता है तो वहीं गरीब और बेसहारा लोगों के लिए इस संस्था द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाने वाली ये सेवा वाकई काबिले तारीफ है. निश्चय ही अगर ऐसी ही सोच वाली और भी संस्थाएं सामने आएं तो समाज में कोई भी इंसान परेशान न रहे.

बाराबंकी: जनपद की एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था पिछले चार वर्षों से गरीबों की सेवा कर रही है. अभी तक पांच रुपये में भर पेट भोजन कराने वाली ये संस्था अब अस्पताल में मरीजों को महीने में दो बार फल, ब्रेड और दूध बांटती है.

गरीबों और असहायों की सेवा कर रहा 'जिंदगी फाउंडेशन'

निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगा है 'जिंदगी फाउंडेशन'
'जिंदगी फाउंडेशन' के सदस्य पिछले चार वर्षों से सामाजिक कार्यों में लगे हैं. यह संस्था भूखे, गरीबों को पांच रुपये में भरपेट भोजन कराती है. इस संस्था के सदस्य अब महीने में दो बार जिला अस्पताल में मरीजों को फल, दूध और ब्रेड बांटते हैं. खास बात ये है कि संस्था इन सब कामों के लिए न तो किसी से कोई चंदा लेती है और न ही सरकारी ग्रांट.

इस संस्था के सदस्य आपस मे ही चंदा लगाकर इस नेक काम को कर रहे हैं. तकरीबन 30 सदस्यों वाली इस संस्था के लोगों का मानना है कि जब कोई गरीब उनके दिए हुए सामान को खाकर दुआएं देता है तो उनका दिल खुश हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- कानपुर: कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप

'जिंदगी फाउंडेशन' एक सराहनीय मुहिम
बदलते माहौल में जहां आज इंसान सिर्फ अपने और अपने परिवार की फिक्र में खोया रहता है तो वहीं गरीब और बेसहारा लोगों के लिए इस संस्था द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाने वाली ये सेवा वाकई काबिले तारीफ है. निश्चय ही अगर ऐसी ही सोच वाली और भी संस्थाएं सामने आएं तो समाज में कोई भी इंसान परेशान न रहे.

Intro:बाराबंकी ,01 सितंबर । बाराबंकी की एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था पिछले चार वर्षों से गरीबों की सेवा कर रही है । अभी तक पांच रुपये में भर पेट भोजन कराने वाली ये संस्था अब अस्पताल में मरीजों को महीने में दो बार फल, ब्रेड और दूध बांटती है । खास बात ये कि इसके लिए संस्था न तो किसी से चंदा लेती है और न ही कोई सरकारी ग्रांट । संस्था राजनीतिक लोगों को भी सदस्य बनाने से किनारा करती है ।


Body:वीओ - जिला अस्पताल में मरीजों को फल , ब्रेड और दूध बांट रहे ये हैं "जिंदगी फाउंडेशन" के सदस्य । पिछले चार वर्षों से संस्था के लोग ऐसे ही कई सामाजिक कार्यों में लगे हैं । अभी तक पांच रुपये में लोगों को भरपेट भोजन कराने वाली इस संस्था के सदस्य अब महीने में दो बार जिला अस्पताल में मरीजों को फल, दूध और ब्रेड बांटते हैं । खास ये की संस्था इन सब कामों के लिए न तो किसी से कोई चंदा लेती है और न ही सरकारी ग्रांट । संस्था के सदस्य आपस मे ही चंदा लगाकर इस नेक काम को अंजाम दे रहे हैं । तकरीबन तीस सदस्यों वाली इस संस्था के लोगों का मानना है कि जब कोई गरीब उनके दिए हुए सामान को खाकर दुआएं देता है तो उनका दिल खुश हो जाता है ।
बाईट - जुहैर अंजुम , संस्था संचालक
बाईट - मंजीत सिंह , संस्था सदस्य


Conclusion:बदलते माहौल में जहां आज इंसान सिर्फ अपने और अपने परिवार की फिक्र में खोया रहता है वहीं गरीब और बेसहारा लोगों के लिए इस संस्था द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाने वाली ये सेवा वाकई काबिले तारीफ है । निश्चय ही अगर ऐसी ही सोच वाली और भी संस्थाएं सामने आए तो समाज में कोई भी इंसान परेशान न रहे ।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
Last Updated : Sep 2, 2019, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.