बाराबंकी: जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में झाड़ फूंक के नाम पर दिए गए रुपये वापस मांगने पर एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में भगवानपुर गांव निवासी वारिस अली उर्फ गुड्डू कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण परेशान चल रहा था. वारिस के चचेरे भाई असगर के घर बंगाल का एक झाड़ फूंक करने वाला आता रहता था. वारिस अली का आरोप है कि असगर ने उसे बहला फुसलाकर बाबा से झाड़ फूंक कराने की बात कही. इसके बदले उसने वारिस से 12 हजार रुपये मांगे. परेशान वारिस अली ने असगर को तकरीबन दो महीने पहले 12 हजार रुपये दे दिए. लेकिन जब वारिस की परेशानी जब दूर नहीं हुई तो उसने असगर से अपने रुपये वापस मांगे. इसके बाद जब भी वह अपने रुपये मांगता असगर टाल मटोल करने लगता. जिसके बाद बार-बार रुपयों की मांग करने के कारण असगर वारिस से नाराज रहने लगा. यही नहीं दोनों के बीच इस बात को लेकर कई बार कहासुनी भी हुई.
इस बीच मंगलवार की शाम जब वारिस ने असगर से अपने रुपये वापस मांगे तो वो गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान वारिस के छोटे भाई इमरान ने इसका विरोध किया तो असगर और उसके परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में इमरान लहूलुहान गम्भीर रूप से घायल होगा. जिसके बाद आनन-फानन में घायल इमरान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही इमरान की मौत हो गई. जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.
मृतक इमरान के भाई वारिस ने असगर, जुम्मन, सलमान, रजाक और असगर की मां साबिरा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. प्रभारी निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार ने बताया कि महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.