बाराबंकी: टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बनगवां गांव में मामूली बात को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ, जिसने बाद में मारपीट का रूप ले लिया. छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ रामसनेहीघाट पवन गौतम, एसओ दरियाबाद शशिकांत यादव, टिकैतनगर एसओ पीके झा तुरंत पहुंचे.
क्या है पूरा मामला-
- शुक्रवार की रात पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
- मृतक राम बिहारी की मौत से उसकी पत्नी गहरे सदमे में है.
- अभी तीन दिन पहले ही उसकी डिलीवरी हुई थी.
- पति की मौत से पत्नी गहरे सदमे में है.
- आरोपी श्याम बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:
बाराबंकी: चोर ने पेट्रोल पंप से उड़ाए मोबाइल और रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात