बाराबंकीः नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात दो गुटों के विवाद में कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले में कुछ इनपुट्स मिले हैं, जिस पर पुलिस टीमें काम कर रही हैं. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नगर कोतवाली के बंसल पेट्रोल पंप के पास दो गुटों में विवाद के बाद चाकूबाजी की वारदात से हड़कंप मच गया. पास में ही एक गैरेज चलाने वाले युवक ने बताया कि एक युवक बुरी तरह घायल अवस्था मे पहुंचा और उसकी दुकान के सामने गिर गया. उसके पैर से खून बह रहा था. कुछ लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक सुकान्तु शर्मा पुत्र अजय शर्मा नगर कोतवाली के रौतन गढ़ी भीतरी पीर बटावन का रहने वाला था.
मृतक युवक के भाई सौरभ शर्मा ने बताया कि सुकान्तु उर्फ प्रिंस जिओ कंपनी में पिछले डेढ़ महीने से काम कर रहा था. भाई ने बताया कि करीब 9 महीने पहले सुकान्तु का कुछ युवकों से विवाद हुआ था. इसके बाद उन युवकों ने सुकान्तु के साथ मारपीट की थी, जिसका हमलावर युवकों ने वीडियो बना लिया था और उसे वायरल भी कर दिया था. सुकान्तु के भाई सौरभ ने बताया कि इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद से हमलावर युवक इंस्टाग्राम पर रील बना बनाकर सुकान्तु को धमकी देते रहते थे. उधर पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि कुछ इनपुट्स मिले हैं, जिनके आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः डबल मर्डर का खुलासा, भाई ने ही बड़े भाई और भाभी को उतारा था मौत के घाट