ETV Bharat / state

बाराबंकी: मोबाइल चोरी को लेकर दो गुटों में विवाद, युवक की मौत - बाराबंकी समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दो गुटों में मोबाइल विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

मृतक की फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 7:18 PM IST

बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों से दर्जन भर व्यक्ति धान की रोपाई करने आए थे, जहां मोबाइल चोरी हो जाने पर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मारपीट में एक युवक की मौत

जानें क्या है मामला-

  • मामला बाराबंकी के रामपुर थाना क्षेत्र का है.
  • शेर अली उर्फ छोटी गांव के ही दर्जन भर युवकों के साथ संतराम वर्मा के खेत में धान की रोपाई करने गया था.
  • शेर अली ने धान लगाने का ठेका लिया था.
  • धान लगाने के दौरान शेर अली के भतीजे अब्बास अली का मोबाइल खेत में गिर गया था.
  • कंदरवल गांव का रहने वाला भूरे दो तीन युवकों के साथ धान का बैरन खोद रहा था.
  • शेरअली और उसके साथियों ने बैरन खोद रहे युवकों पर मोबाइल चोरी का शक जाहिर किया.
  • इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई.
  • शेर अली और उसके साथियों ने भूरे को जमकर पीट दिया.
  • इसी बात से नाराज करीब तीन दर्जन गांव वालों ने शेरअली और उसके साथियों पर हमलाकर जमकर पीटा.
  • शेरअली और उसके साथी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर चढ़े पर शेरअली बुरी तरह घायल हो गया था.
  • घायल शेरअली को सूरतगंज सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया .
  • हालत नाजुक होने पर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक




बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों से दर्जन भर व्यक्ति धान की रोपाई करने आए थे, जहां मोबाइल चोरी हो जाने पर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मारपीट में एक युवक की मौत

जानें क्या है मामला-

  • मामला बाराबंकी के रामपुर थाना क्षेत्र का है.
  • शेर अली उर्फ छोटी गांव के ही दर्जन भर युवकों के साथ संतराम वर्मा के खेत में धान की रोपाई करने गया था.
  • शेर अली ने धान लगाने का ठेका लिया था.
  • धान लगाने के दौरान शेर अली के भतीजे अब्बास अली का मोबाइल खेत में गिर गया था.
  • कंदरवल गांव का रहने वाला भूरे दो तीन युवकों के साथ धान का बैरन खोद रहा था.
  • शेरअली और उसके साथियों ने बैरन खोद रहे युवकों पर मोबाइल चोरी का शक जाहिर किया.
  • इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई.
  • शेर अली और उसके साथियों ने भूरे को जमकर पीट दिया.
  • इसी बात से नाराज करीब तीन दर्जन गांव वालों ने शेरअली और उसके साथियों पर हमलाकर जमकर पीटा.
  • शेरअली और उसके साथी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर चढ़े पर शेरअली बुरी तरह घायल हो गया था.
  • घायल शेरअली को सूरतगंज सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया .
  • हालत नाजुक होने पर लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक




Intro:बाराबंकी ,17 जुलाई । रामनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल के विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक युवक की जान चली गई । फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है ।


Body:वीओ - मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर मजरे मौसण्डी निवासी शेर अली उर्फ छोटी गांव के ही दर्जन भर युवकों के साथ रामनगर थाना क्षेत्र के कन्दरवल गांव के रहने वाले संतराम वर्मा के खेत में धान की रोपाई करने गया था । शेर अली ने धान लगाने का ठेका लिया था । धान लगाने के दौरान शेर अली के भतीजे अब्बास अली का मोबाइल खेत में गिर गया था । कंदरवल गांव का रहने वाला भूरे दो तीन युवकों के साथ वही धान का बैरन खोद रहा था । शेरअली और उसके साथियों ने बैरन खोद रहे युवकों पर मोबाइल चोरी का शक जाहिर किया । खोजबीन के दौरान बैरन के पास रखा हुआ मोबाइल बरामद हो गया । इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया । बात बढ़ी और मारपीट तक पहुंच गई । शेर अली और उसके साथियों ने भूरे को जमकर पीट दिया । ये खबर गांव पहुंची । गांव वाले इस बात को लेकर आक्रोशित हो गए कि दूसरे गांव के लोगों ने आकर उनके गांव के युवकों की पिटाई की । बस इसी बात से नाराज करीब तीन दर्जन गांव वालों ने शेरअली और उसके साथियों पर हमला बोल दिया और जमकर पीटा । शेरअली और उसके साथी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़कर भागे इसी दौरान शेरअली बुरी तरह घायल हो गया । घायल शेरअली को सूरतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक देख उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां ले जाते समय शेरअली की मौत हो गई ।
बाईट - मृतक शेरअली की पत्नी
बाईट- आकाश तोमर , पुलिस अधीक्षक बाराबंकी


Conclusion:पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है बाकी आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.