बाराबंकी: जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत जमुरिया नाले के किनारे शुक्रवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शुक्रवार को कोतवाली अंतर्गत यंग इस्ट्रीम कॉलेज के पीछे जमुरिया नाला के किनारे युवक का शव मिला. शव मिलने से घटनास्थल पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ जुट गई. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. शव की शिनाख्त इन्वर्टर बनाने का काम करने वाले भरत के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक, भरत पिछले 15 वर्षों से शहर में संतोषी माता मंदिर के समीप अपने दोनों भाइयों लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ रहता था. लक्ष्मण आरओ बनाने का काम करता है. लक्ष्मण ने बताया कि गुरुवार सुबह वह काम पर गया तो भरत घर पर था, लेकिन रात को घर वापस लौटने पर भरत घर पर नहीं था. लक्ष्मण ने काफी खोजबीन की, लेकिन भरत का कोई पता नहीं चला. वहीं अगली सुबह भरत का शव मिलने की खबर मिली.