बाराबंकी: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं. बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में तीसरा स्थान हासिल किया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय सद्भावना इंटर कॉलेज जीवल में योगेश पढ़ते थे. योगेश के तीसरा स्थान हासिल करने से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है. योगेश प्रताप सिंह को विद्यालय के प्रबंधक देवता प्रसाद पांडे ने बधाई दी और मुंह मीठा कराया. इसके साथ ही मालार्पण कर योगेश का स्कूल परिसर में स्वागत किया गया.
इस मौके पर क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र को बधाई दे रहे थे. इस मौके पर योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने का श्रेय वह अपने गुरुजनों को देना चाहता है. योगेश ने कहा कि शिक्षकों ने अच्छे से पढ़ाया और उनकी वजह से वह यह कामयाबी हासिल कर सका है. साथ ही उसने कहा कि पढ़ाई में बढ़ावा देने के लिए पिता भी हमेशा उसे प्रेत्साहित करते रहे हैं. साथ ही उसने अपने दोस्तों और कोचिंग के शिक्षक को सफलता का श्रेय दिया है. इसके अलावा योगेश का कहना था कि उसके भाई-बहन भी उसे लगातार प्रोत्साहित करते रहे हैं.
योगेश के पिता एक किसान और उसकी मां गृहणी हैं. योगेश के पिता राजेंद्र प्रताप का इस मौके पर कहना है कि बेटा शुरू से ही होनहार था, पढ़ाई में अच्छा था. इसलिए उसका सद्भावना इंटर कॉलेज में एडमिशन कराया गया और आज इसने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. इससे पूरा परिवार बहुत खुश है.
विद्यालय के प्रबंधक देवता प्रसाद पांडे ने बताया कि विद्यालय में यह बच्चा पढ़ाई में सबसे अव्वल था और हमेशा मन लगाकर पढ़ाई करता था. इसी का नतीजा है कि आज इसने विद्यालय का नाम रोशन किया. आज सद्भावना इंटर कॉलेज प्रदेश में इसी की वजह से जाना गया है. इसके साथ ही उन्होंने योगेश को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.
पढ़ें: UP Board Result 2020: एक ही स्कूल से हैं 10वीं-12वीं के टॉपर्स, बागपत का रहा बोलबाला
बता दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम में बाराबंकी के सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है. योगेश ने 95.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.