बाराबंकी: जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एक कड़े मुकाबले में योगेंद्र सिंह वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप सिंह को 83 मतों से पराजित कर अध्यक्ष की कुर्सी हथिया ली. जबकि महामंत्री पद पर नरेश कुमार सिंह विजयी हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रितेश कुमार मिश्र को 61 वोटों से हरा दिया.
बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम
जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 11 पदों के लिए इस बार 61 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. गुरुवार को हुए मतदान में 1446 मतदाताओं में से 1364 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. शुक्रवार को हुई मतगणना शाम तक चली. जिसमें अध्यक्ष पद पर योगेंद्र सिंह वर्मा 547 वोट पाकर विजयी हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप सिंह रहे उनको 464 वोट मिले. महामंत्री पद के लिए हुए चुनाव में 7 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से नरेश कुमार सिंह 425 वोट पाकर विजयी हुए, इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रितेश कुमार मिश्र को हरा दिया. रितेश मिश्र को 364 मत मिले.
इसे भी पढ़ें-कांवड़ियों के बीच सड़क पर चाकूबाजी, एक की मौत
किसको कितने मत मिले
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिलीप गुप्ता विजयी हुए इन्हें 345 वोट मिले, जबकि दूसरे नम्बर पर मोहन सिंह रहे, इन्हें 255 वोट मिले. उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए विवेकानन्द सिंह 575 मत पाकर विजयी हुए, जबकि देश दीपक तिवारी 444 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रहे. उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिए उत्तम कुमार श्रीवास्तव 401 वोट पाकर विजयी हुए तो दूसरे नम्बर पर 356 वोट पाकर प्रेमचन्द्र वर्मा दूसरे स्थान पर रहे. कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित मिश्रा चुने गए इन्हें 439 मत मिले, जबकि दूसरे नम्बर पर लक्ष्मी रानी गुप्ता 321 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रही. संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रभारी पद पर दिलीप कुमार मिश्रा जीते इन्हें 399 वोट मिले जबकि पंकज कुमार यादव 372 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. पुस्तकालय प्रभारी पद पर अंशुमान सिंह 610 वोट पाकर विनर हुए जबकि राम करन वर्मा 332 वोट पाकर रनर रहे. प्रकाशन प्रभारी पद पर 662 मत पाकर नीरज कुमार वर्मा ने जीत का परचम लहराया तो योगेश कुमार तिवारी 608 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रहे. कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में हंसराज सिंह,विजय कुमार गौतम,राजीव कुमार, सर्वेश कुमार रावत,सौरभ अवस्थी और अमित तिवारी विजयी हुए.