बाराबंकी: कोरोना महामारी में अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अपना सहयोग दे रही हैं. इनके द्वारा तैयार किया गया सैनिटाइजर कोरोना से जंग में मदद करेगा. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाएं सैनिटाइजर बनाने में जुटी हैं.
सैनिटाइजर तैयार करती स्वयं सहायता समूह की महिलाएं. हरख विकासखंड के मंजीठा गांव में इन दिनों स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सैनिटाइजर बनाने का काम कर रही हैं. पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित करने वाले वालंटियर्स को सैनिटाइजर बनाने के लिए तैयार किया गया. जिसके बाद 'जागो री जागो संस्था' के वालंटियर्स की देख-रेख में इस समूह की महिलाएं सैनिटाइजर तैयार कर रही हैं.स्वतः रोजगार के उपायुक्त सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि इन महिलाओं द्वारा तैयार सैनिटाइजर को एक बड़े प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि न केवल जिले की महिलाओं को रोजगार मिल सके बल्कि, आम जनमानस को आसानी से सस्ते दामों पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा सके. इसे भी पढ़ें-अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा