बाराबंकी: कोरोना से जंग के लिए बाराबंकी की महिलाओं ने एक नई मुहिम छेड़ी है. दरअसल, महिलाएं घरों में मास्क तैयार कर रही हैं, जिससे उन्हें एक तरफ आर्थिक लाभ तो दूसरी तरफ कोरोना फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.
दर्जनों की संख्या में मंजीठा गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क बना रही है. पहले तो ये महिलाएं दूसरे उत्पाद बनाती थी, लेकिन जब से कोरोना का संकट आया है. तब से ये महिलाएं मास्क बनाने में जुटी है. इन्होंने बताया कि लॉकडाउन के सदुपयोग का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता. मास्क बनाने से उन्हें चार पैसे मिल रहे हैं. तो वहीं मास्क से महामारी से लड़ा भी जा सकता है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत "जागो री जागो "नामक संस्था इन समूहों को मास्क बनाने के लिए मटेरियल दे रही है और इसके लिए महिलाओं को मजदूरी भी दी जा रही है.
इसे भी पढे़ं- बाराबंकी: लॉकडाउन के बावजूद भी बेनी बाबू को अंतिम विदाई देने से अपने आपको नहीं रोक पाए लोग
संस्था से जुड़ी युवतियां को मास्क बनाने की ट्रेनिंग देकर प्रेरित किया जा रहा है.
-सीमा वर्मा, प्रेरक, जागो री जागोमहिलाओं को मास्क बनाने के लिए मजदूरी दी जा रही है. तैयार मास्क को संस्था गांव में सस्ते दाम पर बेचेगी और जरूरत पड़ी तो लोगों को निशुल्क भी बांटेगी.
-चंद्रप्रकाश, रिटायर्ड ग्रामोद्योग अधिकारी