ETV Bharat / state

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत - बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत.
थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:57 PM IST

बाराबंकी: जिले मे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर जब मायके वाले पहुंचे, तो उन्हें शव नहीं दिखाया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के नगर कोतवाली के गोसाइगंज क्षेत्र की है.



अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कंधईपूरी मठिया निवासी राममिलन पुरी ने अपनी बेटी ममता गोस्वामी की शादी 20 मई 2019 को बाराबंकी जिले के गोसाइगंज निवासी मानू गोस्वामी के साथ की थी. महिला के मायके वालों ने बताया कि कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन बाद में मानू और उसके परिजन बाइक की मांग करने लगे. यही नहीं आए दिन ममता से मारपीट करने लगे.

जब भाई सोनू उसे बुलाने जाता, तो महिला का पति उसकी विदाई नहीं करता था. रविवार को महिला के ससुराल वालों ने मायके वालों को उसके बीमार होने की सूचना दी थी. जब वह वहां पहुंचे, तो पता चला कि महिला की मौत हो गई है. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उन्हें बेटी का शव नहीं दिखाया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी पति और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

बाराबंकी: जिले मे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर जब मायके वाले पहुंचे, तो उन्हें शव नहीं दिखाया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के नगर कोतवाली के गोसाइगंज क्षेत्र की है.



अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के कंधईपूरी मठिया निवासी राममिलन पुरी ने अपनी बेटी ममता गोस्वामी की शादी 20 मई 2019 को बाराबंकी जिले के गोसाइगंज निवासी मानू गोस्वामी के साथ की थी. महिला के मायके वालों ने बताया कि कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन बाद में मानू और उसके परिजन बाइक की मांग करने लगे. यही नहीं आए दिन ममता से मारपीट करने लगे.

जब भाई सोनू उसे बुलाने जाता, तो महिला का पति उसकी विदाई नहीं करता था. रविवार को महिला के ससुराल वालों ने मायके वालों को उसके बीमार होने की सूचना दी थी. जब वह वहां पहुंचे, तो पता चला कि महिला की मौत हो गई है. मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उन्हें बेटी का शव नहीं दिखाया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी पति और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.