बाराबंकी : जिले में मधुमक्खियों ने एक महिला पर हमला कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन किसी की महिला के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई. लोग दूर से ही महिला को बचाने की कोशिस करते रहे. मधुमक्खियों के डंक से हताहत महिला को आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. शुक्रवार को अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
घटना कुर्सी थाना क्षेत्र के महमूदपुर बनौगा गांव की है. महमूदपुर बनौगा गांव निवासी कंधई की पत्नी कमला की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई. कंधई की पत्नी कमला गुरुवार की दोपहर को लकड़ी लेने गई थी, तभी बांस के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों छत्ते में में लकड़ी टच हो गई. जिसकी वजह से मधुमक्खियों ने कमला पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के डंक के हमलों से जख्मी कमला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को महिला की मौत हो गई.
इसे पढ़ें- पुलिस ने किया चालान तो लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली, जानें क्या है पूरी सच्चाई