बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता फरीद महफूज किदवाई ने शुक्रवार को आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा आज राष्ट्रवाद की बात करती है, लेकिन जब इसे राष्ट्रवाद दिखाना चाहिए था. उस समय ये लोग घरों में बैठे थे, जबकि दूसरे लोग देश को आजाद कराने की लड़ाई लड़ रहे थे.
क्या है पूरा मामला-
- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता फरीद महफूज ने आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
- महफूज ने कहा कि हिन्दुस्तान में रहने और बसने वाले हर इंसान को अपने मुल्क से मोहब्बत रखनी चाहिए.
- सपा नेता ने कहा कि मौजूदा समय मे एक वर्ग विशेष को दबाकर भाजपा कौन सा राष्ट्रवाद कर रही है.
- महफूज ने आरोप लगाया कि विशेष कम्यूनिटी के लोगों को मॉब लिंचिंग के जरिये निशाना बनाया जा रहा है.
- महफूज का आरोप लगाया कि इस सरकार में रिपोर्ट तो लिखी जा रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.
भारत में रहने वाले हर शख्स को अपने देश भारत के प्रति राष्ट्रप्रेम होना चाहिए. देश से मोहब्बत ही नहीं इसके विकास के लिए हर किसी को अपना पूरा योगदान देना चाहिए.
-फरीद महफूज किदवाई , पूर्व मंत्री सपा सरकार