बाराबंकी में पांचवे चरण का चुनाव प्रचार थमते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा बैठक कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. हर हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरे जिले को तीन जोन और 180 सेक्टर्स में बांटा गया है.
बाहर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज की 30 कम्पनियां और 5 हजार सिविल पुलिस को लगाकर चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रहेगी. बूथों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए वीडियो ग्राफी कराई जाएगी. शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म होते ही प्रशासन ने टीमें एलर्ट कर दी हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को किसी प्रकार से लुभा न सकें इसके लिए अधिकारियों ने नजर रखनी शुरू कर दी है.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सीएपीएफ की 30 कम्पनियां और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.