ETV Bharat / state

बाराबंकी: 'विटामिन ए संपूरण' कार्यक्रम के तहत सवा 4 लाख बच्चों को दी जाएगी खुराक - vitamin a supplementation program

यूपी के बाराबंकी जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई. इस मौके पर सीएमओ ने बच्चों को विटामिन की दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. 12 सितंबर तक चलने वाले इस "विटामिन ए संपूरण" कार्यक्रम में जिले के 9 माह से लेकर 5 वर्ष के 4,12,258 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी.

 सवा चार लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A.
सवा चार लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:55 PM IST

बाराबंकी : जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई. इस मौके पर सीएमओ ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. 12 सितंबर तक चलने वाले इस "विटामिन ए संपूरण" कार्यक्रम में जिले के 9 माह से लेकर 5 वर्ष के 4,12,258 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी. साथ ही बच्चों को जीवन रक्षक टीके भी लगाए जाएंगे.

खास बात ये है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर बच्चे के लिए अलग-अलग चम्मच का प्रयोग किया जाएगा. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं और एएनएम को लगाया गया है. हर बुधवार और शनिवार को वीएचएसएनडी यानी विलेज हेल्थ सेनिटेशन एंड न्यूट्रिशन डे सत्र के दौरान केंद्रों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी.

इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का है. कुल 4 लाख 12 हजार 258 बच्चों को ड्यू लिस्ट और माइक्रोप्लान बनाकर केंद्रों पर बुधवार और शनिवार को दवा पिलाई जाएगी. साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी होगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बहुत सक्रिय है. लिहाजा बच्चों के लिए अलग अलग चम्मच का प्रयोग किया जाएगा.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार और शनिवार को आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों पर 9 माह से एक वर्ष के बच्चे को एक चम्मच और एक वर्ष से ऊपर पांच वर्ष तक के बच्चों को दो चम्मच दवा पिलाई जाएगी. वर्ष में दो बार मनाए जाने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह, जून-जुलाई और दिसम्बर-जनवरी में इसके लिए अभियान चलाया जाता है. इस अभियान में आंगनबाड़ी, आशाएं और एएनएम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

बाराबंकी : जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई. इस मौके पर सीएमओ ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. 12 सितंबर तक चलने वाले इस "विटामिन ए संपूरण" कार्यक्रम में जिले के 9 माह से लेकर 5 वर्ष के 4,12,258 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी. साथ ही बच्चों को जीवन रक्षक टीके भी लगाए जाएंगे.

खास बात ये है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर बच्चे के लिए अलग-अलग चम्मच का प्रयोग किया जाएगा. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं और एएनएम को लगाया गया है. हर बुधवार और शनिवार को वीएचएसएनडी यानी विलेज हेल्थ सेनिटेशन एंड न्यूट्रिशन डे सत्र के दौरान केंद्रों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी.

इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का है. कुल 4 लाख 12 हजार 258 बच्चों को ड्यू लिस्ट और माइक्रोप्लान बनाकर केंद्रों पर बुधवार और शनिवार को दवा पिलाई जाएगी. साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी होगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बहुत सक्रिय है. लिहाजा बच्चों के लिए अलग अलग चम्मच का प्रयोग किया जाएगा.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार और शनिवार को आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों पर 9 माह से एक वर्ष के बच्चे को एक चम्मच और एक वर्ष से ऊपर पांच वर्ष तक के बच्चों को दो चम्मच दवा पिलाई जाएगी. वर्ष में दो बार मनाए जाने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह, जून-जुलाई और दिसम्बर-जनवरी में इसके लिए अभियान चलाया जाता है. इस अभियान में आंगनबाड़ी, आशाएं और एएनएम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.