बाराबंकी: जनपद में कंचनपुर गांव के पास टिकैतनगर भिटरिया मार्ग पर ग्रामीणों ने एक युवक को शव को रोड़ पर रखकर जाम लगा दिया. युवक की मौत सांड के हमले से हुई थी. ग्रामीणों ने ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाया कि कई बार छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए शिकायत की गई, लेकिन अधिकारियों ने कोई प्रयास नहीं किया.
क्या है पूरा मामला-
- टिकैतनगर थाना क्षेत्र के भवानिया पुर में ग्रामीणों ने टिकैतनगर-भिटरिया मार्ग पर शव को रख रोड़ जाम कर दिया.
- सांड के हमले से ननकू कोरी नाम के युवक की मौत हो गई.
- जाम लगने पर किसान यूनियन के नेता भी आ गए और रोड दोनों तरफ से जाम कर नारेबाजी करने लगे.
- रोड़ जाम कर ननकू के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की.
- रोड़ जाम के बाद मौके पर दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.
- टिकैतनगर दरियाबाद की पुलिस ने मोर्चा संभाला और किसान नेताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
- माहौल को देखते हुए एसडीएम रामसनेहीघाट के क्षेत्र अधिकारी को मौके पर बुलाया गया, जिनके आश्वासन पर जाम खुला.
- एसडीम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला ने पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से पांच लाख रूपये की सहायता दिलाने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.