बाराबंकी: जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के परसा, सरदहा के ग्रामीणों ने बाढ़ प्रभावित लिस्ट में नाम न होने पर राशन लेने से मना कर दिया. ग्रामीणों ने बाढ़ पीड़ितों की सूची में नाम न होने के कारण जमकर हंगामा किया. दरअसल कुछ ग्रामीणों का बाढ़ प्रभावित सूची में नाम न होने से उनको राशन देने से मना कर दिया गया. जिसको लेकर सारे ग्रामीण एकजुट हो गए और मिलकर प्रदर्शन किया.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार अखिलेश सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह राशन वितरित कराया, लेकिन दूसरे दिन ग्रामीणों ने फिर से हंगामा शुरु कर दिया. वहीं इस सम्बन्ध में लेखपाल अश्वनी का कहना है, कि जो लोग गांव में रहते हैं उनका सूची में नाम दर्ज किया गया था. जो लोग गांव में नहीं रह रहे हैं और बंधे के उस पार बाहर घर बना लिया है, उनका नाम हम क्यों दर्ज करें.