बाराबंकी : जिले की तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से सर्वे कर घरौनी बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी हो गया है. अब जिनकी पुश्तैनी जमीन है और जिनके पास घर के कोई कागजात नहीं है, सरकार अब उनको घरौनी बना कर देगी, जिससे आसानी से उनको बैंकों से लोन भी मिल जाएगा. स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों के घरों की घरौनी बनाने का काम शुरू किया गया है.
पहले चरण में ड्रोन कैमरे से मैपिंग का कार्य किया जाएगा. तहसील क्षेत्र के 189 गांव की मैपिंग ड्रोन कैमरे से हुई है. ड्रोन कैमरे से मैपिंग को देखने के लिए ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया और हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
तहसीलदार अखिलेश सिंह ने बताया कि 189 गांव की मैपिंग की गई है. जल्द ही पूरे तहसील क्षेत्र में लोगों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत शासन की मंशा अनुरूप घरौनी दी जाएगी.