ETV Bharat / state

बाराबंकीः लेवल वन कोरोना अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, वीडियो वायरल - बाराबंकी में कोरोना मरीज का नहीं हो रहा इलाज

बाराबंकी के लेवल वन कोरोना अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

etv bharat
लेवल वन अस्पताल पर लगा लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:04 AM IST

बाराबंकीः जिले में लेवल वन अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बाराबंकी जिले के लेवल वन अस्पताल का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में एक कोरोना मरीज अस्पताल में हो रही लापरवाही को उजागर कर रहा है. वायरल वीडियो में युवक अपना नाम मनोज कुमार बता रहा है, साथ ही उसका कहना है कि वो देवा सीएचसी में वार्ड बॉय के रूप में तैनात है.

लेवल वन अस्पताल पर कोरोना के मरीज ने लगाया लापरवाही का आरोप

अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बाराबंकी जिले के एक लेवल वन अस्पताल में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वायरल वीडियो में लेवल वन श्रेणी के चन्द्रा हॉस्पिटल की खामियों को उजागर किया गया है.

वीडियो में एक कोरोना मरीज बता रहा है कि उसका सैम्पल 12 जुलाई को लिया गया था. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसे 14 जुलाई को लेवल वन के चन्द्रा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मरीज का कहना है कि 16 घण्टे बाद भी उसे कोई भी स्वास्थ्यकर्मी देखने नहीं आया है. इसके अलावा कोरोना मरीज ने बताया कि अस्पताल में कोई भी छिड़काव नहीं किया जाता है.

'लोगों की सेवा करते कोरोना से हुआ संक्रमित'
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो बाराबंकी जिले के चन्द्रा हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. वीडियो में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल की कई खामियों को बता रहा है.

वीडियो में कोरोना मरीज के अनुसार वह वार्ड बॉय है, जो देवां सीएचसी में तैनात था. उसकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगी थी. जिसके बाद लोगों की सेवा करते हुए उसे कोरोना संक्रमण हुआ है. इस संबंध में सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्रा से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

एल वन में हमारे वार्ड बॉय भर्ती हैं, उनमें 'ए ' ग्रेड के लक्षण हैं. 'ए ' ग्रेड के लक्षण में ज्यादा इलाज नहीं होता है, जो इलाज आवश्यक होता है वह दिया जा रहा है. उसी अस्पताल में वार्ड बॉय के पास एक प्राइवेट चैंबर में 'बीएसए ' भर्ती हैं, जिन्हें चैंबर मिला हुआ है. वार्ड बॉय भी अलग रूम की मांग कर रहे थे, जो कि हर व्यक्ति को देना संभव नहीं है. वार्ड बॉय उपेक्षाएं पूरी न होने के कारण वह आरोप लगा रहे हैं.

- डॉ. रमेश चन्द्रा, सीएमओ


बाराबंकीः जिले में लेवल वन अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बाराबंकी जिले के लेवल वन अस्पताल का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में एक कोरोना मरीज अस्पताल में हो रही लापरवाही को उजागर कर रहा है. वायरल वीडियो में युवक अपना नाम मनोज कुमार बता रहा है, साथ ही उसका कहना है कि वो देवा सीएचसी में वार्ड बॉय के रूप में तैनात है.

लेवल वन अस्पताल पर कोरोना के मरीज ने लगाया लापरवाही का आरोप

अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बाराबंकी जिले के एक लेवल वन अस्पताल में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वायरल वीडियो में लेवल वन श्रेणी के चन्द्रा हॉस्पिटल की खामियों को उजागर किया गया है.

वीडियो में एक कोरोना मरीज बता रहा है कि उसका सैम्पल 12 जुलाई को लिया गया था. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसे 14 जुलाई को लेवल वन के चन्द्रा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मरीज का कहना है कि 16 घण्टे बाद भी उसे कोई भी स्वास्थ्यकर्मी देखने नहीं आया है. इसके अलावा कोरोना मरीज ने बताया कि अस्पताल में कोई भी छिड़काव नहीं किया जाता है.

'लोगों की सेवा करते कोरोना से हुआ संक्रमित'
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल वीडियो बाराबंकी जिले के चन्द्रा हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. वीडियो में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल की कई खामियों को बता रहा है.

वीडियो में कोरोना मरीज के अनुसार वह वार्ड बॉय है, जो देवां सीएचसी में तैनात था. उसकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगी थी. जिसके बाद लोगों की सेवा करते हुए उसे कोरोना संक्रमण हुआ है. इस संबंध में सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्रा से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

एल वन में हमारे वार्ड बॉय भर्ती हैं, उनमें 'ए ' ग्रेड के लक्षण हैं. 'ए ' ग्रेड के लक्षण में ज्यादा इलाज नहीं होता है, जो इलाज आवश्यक होता है वह दिया जा रहा है. उसी अस्पताल में वार्ड बॉय के पास एक प्राइवेट चैंबर में 'बीएसए ' भर्ती हैं, जिन्हें चैंबर मिला हुआ है. वार्ड बॉय भी अलग रूम की मांग कर रहे थे, जो कि हर व्यक्ति को देना संभव नहीं है. वार्ड बॉय उपेक्षाएं पूरी न होने के कारण वह आरोप लगा रहे हैं.

- डॉ. रमेश चन्द्रा, सीएमओ


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.