बाराबंकीः योगी सरकार ने 112 एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवा की तरह बीमार पशुओं के त्वरित इलाज के लिए वेटेनरी मोबाइल वैन चलाने का फैसला किया है. इसके लिए पशुपालकों को 1962 नंबर पर कॉल करना होगा. यह नंबर पूरी तरह से टोल फ्री होगा. कॉल करते ही यह वैन किसान के घर पहुंच जाएगी.
अभी तक बीमार पशुओं को पशु चिकित्सा अस्पतालों में लाने और ले जाने के लिए पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी के मद्देनजर योगी सरकार ने यह कदम उठाया है. पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि पशुपालकों की ओर से 1962 नंबर पर कॉल किए जाने के एक घंटे के भीतर मोबाइल वैन किसान के दरवाजे पर होगी.
इस वेटेनरी मोबाइल वैन में एक पशु चिकित्सक, एक पैरा मेडिकल स्टाफ और एक ड्राइवर रहेगा. वैन में पशुओं के इलाज के लिए दवाइयां और मशीनें भी होंगी. पशुधन विकास मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश के लिए ऐसी कुल 520 वेटेनरी मोबाइल वैन खरीदी गई हैं. हर जिलों के लिए वैन का आवंटन भी तय हो गया है. बस, अब सीएम योगी की हरी झंडी का इंतजार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप