बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को केंद्र सरकार से बजट से खासा उम्मीदें है. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए एम्स, आईआईएम, और आईआईटी सहित शिक्षा के उन्नयन के लिए आशाएं हैं. किसानों की आय उन्नत हो, पीने के पानी और घर में शौचालय होना ही चाहिए. उन्हाेनें बाराबंकी में वृक्षों की कटान रुकवाने के लिए, प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की. शराब बंदी के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि शराब बन्दी संभव है, लेकिन इस पर कैबिनेट ही निर्णय लेगा.
बजट से हैं ये आशाएं
- प्रदेश सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एम्स की मांग की है.
- पूर्वांचल के लिए आईआईएएम जैसे इंस्टीट्यूट की आशा है.
- झांसी के लिए एक आईआईटी की उम्मीद जताई है.
- पीने के पानी और शौचालय तथा शिक्षा के उन्नयन के लिए भी केंद्र सरकार के बजट से उम्मीदें हैं.
- किसानों की आय उन्नत करने की दिशा में भी सरकार से आशाएं हैं.
अतिवृष्टि और अनावृष्टि के कारण समस्याएं होती हैं. जिले में बाढ़ की समस्या नेपाल से आने वाली नदियों से होती है. कटान को रोकने के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. पीने के पानी के लिए भी प्रशासनिक तंत्र बेहतर उपाय कर रहा है. जिले में युवा अधिकारी हैं, उनसे बेहतर कार्य की उम्मीद है.
राजेश अग्रवाल, वित्त मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार