बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद सतर्क हुई पुलिस टीम ने सघन अभियान चलाया. जिले के करीब दर्जनभर थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी के दौरान इस धंधे में लिप्त 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, वहीं इनके कब्जे से 430 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए. यही नहीं तमाम लहन भी नष्ट कराया गया. इस बड़े अभियान में 25 मुकदमे दर्ज किए गए.
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान
बताते चलें कि रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर मजरे थोरथिया गांव में अवैध शराब बनाये जाने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली थी जिसके आधार पर शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम ने गांव में छापा मारा. छापेमारी के दौरान महिलाएं हमलावर हो गई और उन्होंने पुलिस टीम से मारपीट और उन पर पथराव किया. जिससे एक दरोगा रामराज चौधरी और दीवान राजकरन यादव बुरी तरह लहूलुहान हो गए. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
कई थानों की पहुंची पुलिस
इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में कई थानों की फोर्स गांव पहुंची. पुलिस बल की मौजूदगी में गांव में तलाशी शुरू की गई. इस दौरान दर्जन भर ग्रामीण हिरासत में लिए गए. गिरफ्तार लोगों के कब्जे से 55 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद की गई. इस दौरान शराब बनाने के उपकरण, एक किलो यूरिया खाद, एक इमरजेंसी लाइट और एक कुल्हाड़ी बरामद की गई.
चार मुकदमे दर्ज कर 11 आरोपी गिरफ्तार
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने थाना रामसनेहीघाट में इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आईपीसी की धारा 272 के तहत मुकदमा दर्ज किया. इसके अलावा पुलिस पर जानलेवा हमला और बलवा करने जैसी कई गम्भीर धाराओं 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353, 323, 504, 506, 188, 34 आईपीसी के तहत एक दूसरा मुकदमा भी दर्ज किया गया. यहां इस धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ 04 मुकदमे दर्ज किए गए.
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी
इस घटना के बाद सतर्क हुई पुलिस ने बाकायदा टीम बनाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की.
- टिकैतनगर थाना पुलिस ने दुर्जनपुर मजरे विद्यानगर में छापेमारी करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. यहां अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ 06 मुकदमे दर्ज किए गए.
- मोहम्मदपुर खाला थाने की पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. इस धंधे में लिप्त मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में भी 06 मुकदमे दर्ज किए गए.
- सतरिख थाने की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 05 मुकदमे दर्ज किए गए.
- फतेहपुर थाने की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब बरामद की गई.
- सुबेहा थाने की पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 35 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. ऐसे धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ 03 मुकदमे दर्ज किए गए.
- इसी तरह लोनी कटरा थाने की पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई.