ETV Bharat / state

पुलिस वालों ने खेली कपड़ा फाड़ और कीचड़ उछाल होली, देखें अद्भुत नजारा

होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के बाद अगले दिन पुलिस वाले होली खेलते हैं. ऐसी परंपरा चली आ रही है. उसी के तहत बाराबंकी पुलिस लाइन में पुलिस वालों ने जमकर होली खेली. देखिए रंगों से सराबोर ईटीवी भारत की यह खास पेशकश

Etv Bharat
बाराबंकी में पुलिस वालों की होली
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 4:32 PM IST

बाराबंकी में पुलिस वालों की होली

बाराबंकी: होली जैसे पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद दूसरे दिन पुलिसकर्मियों के होली खेलने की परंपरा रही है. उसी कड़ी में गुरुवार को यूपी के बाराबंकी में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर सभी को बधाई दी और होली खेली. इस दौरान कपड़ा फाड़ और कीचड़ उछाल होली का अदभुत नजारा देखने को मिला.

बाराबंकी पुलिस लाइन का गुरुवार का नजारा देखने वाला रहा. यहां पुलिस वाले संगीत की धुन पर थिरकते और एक दूसरे को पकड़कर पानी व कीचड़ में सराबोर करके होली खेलते नजर आए. आज यहां न कोई बड़ा रहा न छोटा. होली के रंग में सभी बराबर रहे. दरअसल होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों द्वारा होली खेलने की परंपरा रही है. होली के दिन ये पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान देते हैं और फिर दूसरे दिन ये पुलिस वाले होली खेलते हैं. उसी परम्परा का निर्वहन करने के लिए पुलिस लाइन में जबरदस्त तैयारियां की गई थीं.

पुलिस वालों की होली
पुलिस वालों की होली

जिले के तमाम पुलिसकर्मी, सर्विलांस, स्वाट, थानाध्यक्ष, सीओ, एडिशनल एसपी सभी पुलिस लाइन में जमा हुए. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और फिर जिलाधिकारी अविनाश कुमार भी पुलिस लाइन पहुंचे. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया, फूल बरसाए गए. उसके बाद फायर विभाग ने रंग बरसाना शुरू किया तो कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाया. जोश बढ़ा तो फिर शुरू हुई कपड़ा फाड़ और कीचड़ लपेट होली.

ये भी पढ़ेंः Agra Viral Video : आगरा में सिपाहियों के होटल कर्मचारी को पीटने का वीडियो वायरल

बाराबंकी में पुलिस वालों की होली

बाराबंकी: होली जैसे पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद दूसरे दिन पुलिसकर्मियों के होली खेलने की परंपरा रही है. उसी कड़ी में गुरुवार को यूपी के बाराबंकी में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर सभी को बधाई दी और होली खेली. इस दौरान कपड़ा फाड़ और कीचड़ उछाल होली का अदभुत नजारा देखने को मिला.

बाराबंकी पुलिस लाइन का गुरुवार का नजारा देखने वाला रहा. यहां पुलिस वाले संगीत की धुन पर थिरकते और एक दूसरे को पकड़कर पानी व कीचड़ में सराबोर करके होली खेलते नजर आए. आज यहां न कोई बड़ा रहा न छोटा. होली के रंग में सभी बराबर रहे. दरअसल होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों द्वारा होली खेलने की परंपरा रही है. होली के दिन ये पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान देते हैं और फिर दूसरे दिन ये पुलिस वाले होली खेलते हैं. उसी परम्परा का निर्वहन करने के लिए पुलिस लाइन में जबरदस्त तैयारियां की गई थीं.

पुलिस वालों की होली
पुलिस वालों की होली

जिले के तमाम पुलिसकर्मी, सर्विलांस, स्वाट, थानाध्यक्ष, सीओ, एडिशनल एसपी सभी पुलिस लाइन में जमा हुए. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और फिर जिलाधिकारी अविनाश कुमार भी पुलिस लाइन पहुंचे. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया, फूल बरसाए गए. उसके बाद फायर विभाग ने रंग बरसाना शुरू किया तो कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाया. जोश बढ़ा तो फिर शुरू हुई कपड़ा फाड़ और कीचड़ लपेट होली.

ये भी पढ़ेंः Agra Viral Video : आगरा में सिपाहियों के होटल कर्मचारी को पीटने का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.