बाराबंकी: प्रदेश सरकार में स्वास्थ्यमंत्री मंगलवार को बाराबंकी में हड़ियाकोल स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में चल रहे नि:शुल्क ऑपरेशन कैम्प का भ्रमण करने आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि बच्चों के कोविड वैक्सीन लगना है या नहीं इसके लिए अभी कोई भी गाइडलाइन नहीं जारी हुई है.
15 फरवरी तक फ्रंटलाइन वर्कर्स को लग जाएंगे टीके
स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि शासन का प्रयास है कि 12 फरवरी तक सभी हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण का काम समाप्त हो जाय. प्रयास किया जा रहा है कि 15 फरवरी तक सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण पूरा कर लिया जाय और कोई बचे नहीं. उसके बाद केंद्र सरकार से मिली गाइडलाइंस के अनुसार 50 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
बच्चों के टीकाकरण को लेकर कोई गाइडलाइंस नहीं
बच्चों के टीकाकरण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी इसके लिए कोई गाइडलाइंस केंद्र सरकार से जारी नहीं हुई है. गाइडलाइन आते ही तय होगा कि किस उम्र के बच्चे को टीका लगेगा.
आमजनता के लिए टीके पर भी कोई जानकारी नहीं
स्वास्थ्यमंत्री ने बताया कि अभी तक केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है, उसी के मुताबिक टीकाकरण हो रहा है. हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और फिर 50 वर्ष से ऊपर के आसाध्य रोगों वाले लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. आम जनता के लिए अभी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है कि उनको कैसे टीका लगेगा. ओपन मार्केट में दिया जाएगा या इस वैक्सीन के लिए पैसे लिए जाएंगे या कितनी कीमत का होगा, इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है.
प्रदेश से खत्म हो रहा कोरोना
दस फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने माना कि सूबे से कोरोना खत्म हो रहा है. कई जिलों में तो एक भी केस नहीं निकल रहे हैं.