ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर निर्धारण नीति में बदलाव

यूपी बोर्ड ने अगले साल 2021 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सेंटर निर्धारण की नीति के मुताबिक प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है. इस बार केंद्र निर्धारण की नीति में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार 150 बच्चों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 12:46 PM IST

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरु.
परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरु.

बाराबंकी : कोविड-19 के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेरिट के आधार पर केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए विभाग ने जिले के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को तमाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कई बदलाव किए गए हैं. इन कॉलेजों में प्रबंधक की टीम और प्रधानाचार्य के बीच विवाद होगा, उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा. पहली बार 150 बच्चों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि अभी तक 300 बच्चों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे. यही नहीं एक परीक्षार्थी के लिए कम से कम 36 वर्ग फिट या 3.34 वर्ग मीटर स्थान अनिवार्य किया गया है.

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरु.

हर परीक्षार्थी के लिए 36 वर्ग फुट स्थान अनिवार्य
यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. कोविड को देखते हुए इस बार कई बदलाव किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो इसके लिए हर परीक्षार्थी के लिए 36 वर्ग फुट स्थान की सीमा तय कर दी गई है. वेब कास्टिंग की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी.

कौन से कॉलेज नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र
जिन कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, ऑडियो और वीडियो की रिकॉर्डिंग की सुविधा नही होगी, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. इसके अलावा कॉलेज में चहारदीवारी और लोहे के गेट को अनिवार्य किया गया है. कॉलेज तक पहुंचने के लिए 10 फीट चौड़ी सड़क होनी चाहिए. कॉलेज में बिजली और जनरेटर होना आवश्यक है. कॉलेज में कम्प्यूटर सिस्टम के साथ दो ऑपरेटर होना भी अनिवार्य किया गया है. उन कॉलेजों को भी केंद्र नहीं बनाया जाएगा, जहां प्रबंधकीय और प्रधानाचार्यों के बीच विवाद चल रहा है.

फूल प्रूफ है केंद्र निर्धारण प्रक्रिया
इस बार केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को फूल प्रूफ बनाया गया है. सभी कॉलेजों को अपने मानक पूरे करते हुए ऑनलाईन आवेदन करना होगा. मेरिट और वेरिफिकेशन के बाद कमेटी केंद्रों का फैसला करेगी.

बाराबंकी : कोविड-19 के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेरिट के आधार पर केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए विभाग ने जिले के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य को तमाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं. केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कई बदलाव किए गए हैं. इन कॉलेजों में प्रबंधक की टीम और प्रधानाचार्य के बीच विवाद होगा, उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा. पहली बार 150 बच्चों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि अभी तक 300 बच्चों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे. यही नहीं एक परीक्षार्थी के लिए कम से कम 36 वर्ग फिट या 3.34 वर्ग मीटर स्थान अनिवार्य किया गया है.

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरु.

हर परीक्षार्थी के लिए 36 वर्ग फुट स्थान अनिवार्य
यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है. कोविड को देखते हुए इस बार कई बदलाव किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो इसके लिए हर परीक्षार्थी के लिए 36 वर्ग फुट स्थान की सीमा तय कर दी गई है. वेब कास्टिंग की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी.

कौन से कॉलेज नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र
जिन कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे, ऑडियो और वीडियो की रिकॉर्डिंग की सुविधा नही होगी, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. इसके अलावा कॉलेज में चहारदीवारी और लोहे के गेट को अनिवार्य किया गया है. कॉलेज तक पहुंचने के लिए 10 फीट चौड़ी सड़क होनी चाहिए. कॉलेज में बिजली और जनरेटर होना आवश्यक है. कॉलेज में कम्प्यूटर सिस्टम के साथ दो ऑपरेटर होना भी अनिवार्य किया गया है. उन कॉलेजों को भी केंद्र नहीं बनाया जाएगा, जहां प्रबंधकीय और प्रधानाचार्यों के बीच विवाद चल रहा है.

फूल प्रूफ है केंद्र निर्धारण प्रक्रिया
इस बार केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को फूल प्रूफ बनाया गया है. सभी कॉलेजों को अपने मानक पूरे करते हुए ऑनलाईन आवेदन करना होगा. मेरिट और वेरिफिकेशन के बाद कमेटी केंद्रों का फैसला करेगी.

Last Updated : Nov 30, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.