बाराबंकी: जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. दिल दहला देनेवाली घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पहली घटना में संतान न होने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं दूसरी घटना में युवक ने क्यों फांसी लगाई ये एक रहस्य बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सफदरगंज थाना क्षेत्र के केवलापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित आम के पेड़ से शव को लटकता देखा. जब शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि शव गांव के ही रहनेवाले मेवालाल रावत के दामाद नौमिलाल का है. नौमीलाल टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सुर्रा गांव का रहने वाला था. 12 जून को वह पत्नी के साथ ससुराल आया था. लोगों का कहना है कि मृतक की शादी को 4 साल हो गया था और कोई बच्चा नहीं था. इसी को लेकर पारिवारिक जीवन में खटास थी.
दूसरी घटना सनसनीखेज अंदाज में हुई. बस में सवार एक युवक लखनऊ-बहराइच हाइवे पर मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर के पास उतर गया. देखते ही देखते युवक हाइवे के पास लगे एक नीम के पेड़ पर चढ़ गया और गमछे से फांसी लगा ली. मृतक के जेब से आधार कार्ड और रोडवेज बस का टिकट मिला है. आधार कार्ड के हिसाब से युवक का नाम विनोद कुमार है और वह लखनऊ का रहनेवाला था. मृतक ने लखनऊ के पॉलिटेक्निक से रामनगर के लिए रोडवेज बस का टिकट लिया था और रास्ते में ही बस से उतर गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: दुकानदार से एक लाख रुपये उड़ा ले गए बदमाश