ETV Bharat / state

बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश का कहर, दो लोगों की गई जान - बाराबंकी में तेज आंधी

बाराबंकी जिले में शुक्रवार को भोर में आयी तेज आंधी से जनपदवासियों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो जानें भी गई हैं. बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश का कहर बरपा है.

मृतका अंजू.
मृतका अंजू.
author img

By

Published : May 2, 2020, 10:02 AM IST

Updated : May 24, 2020, 1:20 PM IST

बाराबंकी: शुक्रवार को आई तेज आंधी से जबरदस्त नुकसान हुआ है. बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश का कहर बरपा है. कई छप्पर और झोपड़ियां उड़ गईं तो वहीं दो की जान चली गई. पहला मामला रामनगर थाना क्षेत्र के सेमराय गांव का है. अम्बर लोधी की 16 वर्षीय पुत्री अंजू छत के ऊपर पक्की दीवार पर रखे छप्पर के नीचे लेटी थी.

बताया गया कि भोर में अचानक आयी तेज आंधी से पक्की दीवार छप्पर सहित गिर गई, जिसमें अंजू दब गई. आवाज सुनकर परिजन दौड़े और जब तक मलबे में दबी अंजू को निकालते उसकी मौत हो चुकी थी.

दूसरा मामला घुघटेर थाना क्षेत्र के सैंदर का है. ब्रिक फील्ड पर काम करने वाला मजदूर हरेश अपने साथियों के साथ भट्ठे पर ही टीनशेड डालकर रहता था. भोर में आयी आंधी से टीनशेड नीचे गिर गया, जिसमें हरेश दब गया, जबकि उसके साथी बाल बाल-बाच गए.

आनन-फानन मलबे में दबे हरेश को निकाला गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. हरेश चौहान सीतापुर जिले के सदरपुर थाने के लोनियनपुरवा गांव का रहने वाला था. गांव के अपने कई साथियों के साथ भट्ठे पर कच्ची ईंटों की ढुलाई का काम करता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बाराबंकी: शुक्रवार को आई तेज आंधी से जबरदस्त नुकसान हुआ है. बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश का कहर बरपा है. कई छप्पर और झोपड़ियां उड़ गईं तो वहीं दो की जान चली गई. पहला मामला रामनगर थाना क्षेत्र के सेमराय गांव का है. अम्बर लोधी की 16 वर्षीय पुत्री अंजू छत के ऊपर पक्की दीवार पर रखे छप्पर के नीचे लेटी थी.

बताया गया कि भोर में अचानक आयी तेज आंधी से पक्की दीवार छप्पर सहित गिर गई, जिसमें अंजू दब गई. आवाज सुनकर परिजन दौड़े और जब तक मलबे में दबी अंजू को निकालते उसकी मौत हो चुकी थी.

दूसरा मामला घुघटेर थाना क्षेत्र के सैंदर का है. ब्रिक फील्ड पर काम करने वाला मजदूर हरेश अपने साथियों के साथ भट्ठे पर ही टीनशेड डालकर रहता था. भोर में आयी आंधी से टीनशेड नीचे गिर गया, जिसमें हरेश दब गया, जबकि उसके साथी बाल बाल-बाच गए.

आनन-फानन मलबे में दबे हरेश को निकाला गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. हरेश चौहान सीतापुर जिले के सदरपुर थाने के लोनियनपुरवा गांव का रहने वाला था. गांव के अपने कई साथियों के साथ भट्ठे पर कच्ची ईंटों की ढुलाई का काम करता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : May 24, 2020, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.