ETV Bharat / state

बाराबंकी: अवैध मार्फिन की तस्करी करने वाले दो नेपाली युवक गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी पुलिस ने अवैध मार्फिन की तस्करी करने वाले दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन सौ ग्राम अवैध मार्फिन बरामद की है.

etv bharat
अवैध मार्फीन की तस्करी करने वाले दो नेपाली युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 8:58 PM IST

बाराबंकी: जिले की पुलिस नेअवैध मार्फिन की तस्करी करने वाले दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन सौ ग्राम अवैध मार्फिन बरामद की गई है. जांच में इनके पास से नेपाल सरकार द्वारा जारी किए गए नागरिकता प्रमाण पत्र भी मिले हैं. बाराबंकी पुलिस यहां के टिकरा गांव से अवैध मार्फिन की तस्करी कर नेपाल ले जाने वाले इन तस्करों की नेटवर्किंग चेन को खंगालने में जुट गई है.

बताते चलें कि स्वॉट टीम और जैदपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को जैदपुर थाने के वैशपुर तिराहे की ओर दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 व्यक्ति आते दिखाई दिए. करीब आये तो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाइक चला रहे दो युवक भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए युवकों से पूछताछ हुई तो एक ने अपना नाम माधव आचार्य और दूसरे ने अपना नाम मेराज अहमद खां बताया. तलाशी में दोनों के पास से डेढ़-डेढ़ सौ ग्राम अवैध मार्फिन बरामद हुई. माधव आचार्य के पास से नेपाल सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी नागरिकता प्रमाण पत्र, कारपोरेशन बैंक का रुपे डेबिट कार्ड और 1820 रुपये बरामद हुए.

कुख्यात रहा है बाराबंकी का टिकरा गांव
बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र का टिकरा गांव पहले से अवैध मार्फिन तस्करी के लिए कुख्यात रहा है. विदेशी नागरिक भी आकर यहां से अवैध मार्फिन की तस्करी करते हैं. यहां से सस्ते दाम पर इस मादक पदार्थ को खरीद लेते हैं और फिर अपने देश में ले जाकर महंगे दामों पर बेचते हैं.

बॉर्डर पर कैसे ले जाई जाती है अवैध मार्फीन
नेपाल से आकर ये नेपाली नागरिक यहां के टिकरा गांव से अवैध मार्फिन लेकर बलरामपुर-सिद्धार्थनगर के रास्ते बढ़नी बार्डर होते हुए नेपाल पहुंचते हैं. फिर वह अंडरवियर की रबड़ में मार्फिन को भरकर रबड़ से बांधकर टाइट कर लेते हैं और फिर इसी तरह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मार्फिन सीमा पार पहुंचा देते हैं. फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. साथ ही सीमा पर तैनात फोर्स से सम्पर्क कर इनकी मोड्स ऑपरेंडी बता दी गई है. ताकि चेकिंग और मजबूत हो जाए.

बाराबंकी: जिले की पुलिस नेअवैध मार्फिन की तस्करी करने वाले दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन सौ ग्राम अवैध मार्फिन बरामद की गई है. जांच में इनके पास से नेपाल सरकार द्वारा जारी किए गए नागरिकता प्रमाण पत्र भी मिले हैं. बाराबंकी पुलिस यहां के टिकरा गांव से अवैध मार्फिन की तस्करी कर नेपाल ले जाने वाले इन तस्करों की नेटवर्किंग चेन को खंगालने में जुट गई है.

बताते चलें कि स्वॉट टीम और जैदपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को जैदपुर थाने के वैशपुर तिराहे की ओर दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 व्यक्ति आते दिखाई दिए. करीब आये तो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाइक चला रहे दो युवक भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए युवकों से पूछताछ हुई तो एक ने अपना नाम माधव आचार्य और दूसरे ने अपना नाम मेराज अहमद खां बताया. तलाशी में दोनों के पास से डेढ़-डेढ़ सौ ग्राम अवैध मार्फिन बरामद हुई. माधव आचार्य के पास से नेपाल सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी नागरिकता प्रमाण पत्र, कारपोरेशन बैंक का रुपे डेबिट कार्ड और 1820 रुपये बरामद हुए.

कुख्यात रहा है बाराबंकी का टिकरा गांव
बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र का टिकरा गांव पहले से अवैध मार्फिन तस्करी के लिए कुख्यात रहा है. विदेशी नागरिक भी आकर यहां से अवैध मार्फिन की तस्करी करते हैं. यहां से सस्ते दाम पर इस मादक पदार्थ को खरीद लेते हैं और फिर अपने देश में ले जाकर महंगे दामों पर बेचते हैं.

बॉर्डर पर कैसे ले जाई जाती है अवैध मार्फीन
नेपाल से आकर ये नेपाली नागरिक यहां के टिकरा गांव से अवैध मार्फिन लेकर बलरामपुर-सिद्धार्थनगर के रास्ते बढ़नी बार्डर होते हुए नेपाल पहुंचते हैं. फिर वह अंडरवियर की रबड़ में मार्फिन को भरकर रबड़ से बांधकर टाइट कर लेते हैं और फिर इसी तरह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मार्फिन सीमा पार पहुंचा देते हैं. फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. साथ ही सीमा पर तैनात फोर्स से सम्पर्क कर इनकी मोड्स ऑपरेंडी बता दी गई है. ताकि चेकिंग और मजबूत हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.