ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, एक सिपाही भी जख्मी - बाराबंकी समाचार

यूपी की बाराबंकी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक हेडकांस्टेबल को गोली लगी है, जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हुए हैं.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:11 PM IST

बाराबंकी: बाराबंकी पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक हेडकांस्टेबल को गोली लगी है, जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से एक 32 बोर, एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है.

बताते चलें कि, 5 दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव की 'वार्ड आया' पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी और अपने साथी के साथ रविवार को फिर कोई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसकी सूचना पर मसौली पुलिस सक्रिय हो गई. मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधी नेवला करसंडा के आगे बड़ागांव आईटीआई रोड पर एक भिट के पास है. सूचना पाते ही मसौली पुलिस टीम ने अपराधियों की घेराबंदी की. इस दौरान अपने को पुलिस से घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे हेड कांस्टेबल रामनयन घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे बाइक से गिर गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घायलों को पहले सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद
पूछताछ में एक घायल ने अपना नाम दिनेश कुमार रावत पुत्र श्रीकेशन निवासी ग्राम दौलतपुर थाना फतेहपुर बताया, जबकि उसके साथी ने अपना नाम अल्ताफ हुसैन पुत्र मेहदी हसन निवासी नरायनपुर थाना फतेहपुर बताया.

इसे भी पढ़ें-सिर कटा हुआ मिला महिला का शव..एक बालिका का शव भी बरामद


महिला हेल्थ वर्कर को चाकू मारकर किया था मरणासन्न
गौरतलब है कि बीते 07 सितंबर को बड़ागांव सीएचसी परिसर में उस वक्त हड़कम्प मच गया था. जब अस्पताल परिसर में बने आवास में रह रही हेल्थ वर्कर केतकी को उसके ही प्रेमी दिनेश रावत ने चाकू मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. केतकी आज भी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. घटना के बाद से ही दिनेश फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. रविवार को सवा तीन बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिनेश अपने एक साथी के साथ बड़ागांव आईटीआई जाने वाली रोड पर मौजूद है. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों बहुत ही शातिर अपराधी हैं. दिनेश रावत पर पहले से ही मुकदमा है, जिसमे वो जमानत पर बाहर है.

बाराबंकी: बाराबंकी पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक हेडकांस्टेबल को गोली लगी है, जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से एक 32 बोर, एक तमंचा और बाइक बरामद की गई है.

बताते चलें कि, 5 दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव की 'वार्ड आया' पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी और अपने साथी के साथ रविवार को फिर कोई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसकी सूचना पर मसौली पुलिस सक्रिय हो गई. मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधी नेवला करसंडा के आगे बड़ागांव आईटीआई रोड पर एक भिट के पास है. सूचना पाते ही मसौली पुलिस टीम ने अपराधियों की घेराबंदी की. इस दौरान अपने को पुलिस से घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिससे हेड कांस्टेबल रामनयन घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे बाइक से गिर गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घायलों को पहले सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी देते पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद
पूछताछ में एक घायल ने अपना नाम दिनेश कुमार रावत पुत्र श्रीकेशन निवासी ग्राम दौलतपुर थाना फतेहपुर बताया, जबकि उसके साथी ने अपना नाम अल्ताफ हुसैन पुत्र मेहदी हसन निवासी नरायनपुर थाना फतेहपुर बताया.

इसे भी पढ़ें-सिर कटा हुआ मिला महिला का शव..एक बालिका का शव भी बरामद


महिला हेल्थ वर्कर को चाकू मारकर किया था मरणासन्न
गौरतलब है कि बीते 07 सितंबर को बड़ागांव सीएचसी परिसर में उस वक्त हड़कम्प मच गया था. जब अस्पताल परिसर में बने आवास में रह रही हेल्थ वर्कर केतकी को उसके ही प्रेमी दिनेश रावत ने चाकू मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. केतकी आज भी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. घटना के बाद से ही दिनेश फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. रविवार को सवा तीन बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिनेश अपने एक साथी के साथ बड़ागांव आईटीआई जाने वाली रोड पर मौजूद है. इसी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों बहुत ही शातिर अपराधी हैं. दिनेश रावत पर पहले से ही मुकदमा है, जिसमे वो जमानत पर बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.