ETV Bharat / state

दवाई की दुकानों पर खुलेआम बेंची जा रही थीं नशीली दवाएं, 2 मेडिकल सीज - barabanki latest news

बाराबंकी जनपद में बुधवार को औषधि निरीक्षक सीमा सिंह कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दवाओं के बिक्री बिल उपलब्ध न कराने के कारण दो मेडिकल स्टोर को सील किया गया.

छापेमारी में दो मेडिकल स्टोर सीज
छापेमारी में दो मेडिकल स्टोर सीज
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:23 PM IST

बाराबंकी : जिले में काफी समय से दवाई के नाम पर युवाओं द्वारा धड़ल्ले से नशे के कैप्सूल और सीरप की बिक्री की जा रही है. नशे का यह गोरखधंधा मेडिकल स्टोर से चलाया जा रहा है. इस सूचना पर बुधवार को औषधि निरीक्षक ने शहर के कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया.

औषधि निरीक्षक सीमा सिंह को छापेमारी के दौरान 2 मेडिकल स्टोर्स पर कफ सीरप और नारकोटिक्स श्रेणी की दवाईयों का भंडारण मिला. मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा इन औषधियों के विक्रय बिल मांगने पर वह नहीं दिखा पाए. दवाइयों के बिक्रय बिल उपलब्ध न कराने की वजह से 2 मेडिकल स्टोर को औषधि निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया.

छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह को विनायक मेडिकल स्टोर पर फॉक्सकफ,कफ केयर-टी,कोरेक्स-डी,अस्थाकिंड सीरप तथा नारकोटिक्स श्रेणी में आने वाले SPASMOPROXYVON CAPSULES का भंडार मिला. इसी तरह अभिषेक मेडिकल स्टोर में भी कुछ कफ सीरप मिले हैं. कफ सीरप के भारी मात्रा में क्रय बिल मिले, जबकि मेडिकल स्टोर संचालक विक्रय बिल नहीं दिखा पाए.

ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि कई मेडिकल स्टोर्स पर कोडीन युक्त सीरप और मनोप्रभावी औषधियों का कारोबार नशे के रूप में किया जा रहा है. स्थानीय युवकों और बच्चों को नशे के लिए ये सीरप बेचे जा रहे हैं. आम जन द्वारा की गई शिकायतों पर छापेमारी की गई है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी विक्रय अयोध्या मंडल अयोध्या को आख्या भेजी जा रही है. साथ ही इन दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रही है.

इसे पढ़ें- उद्धव ने सरकारी आवास छोड़ा, बोले - विधायक सामने आएं तो इस्तीफा भी दे देंगे, भाजपा ने बताया इंटरनल मैटर

बाराबंकी : जिले में काफी समय से दवाई के नाम पर युवाओं द्वारा धड़ल्ले से नशे के कैप्सूल और सीरप की बिक्री की जा रही है. नशे का यह गोरखधंधा मेडिकल स्टोर से चलाया जा रहा है. इस सूचना पर बुधवार को औषधि निरीक्षक ने शहर के कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया.

औषधि निरीक्षक सीमा सिंह को छापेमारी के दौरान 2 मेडिकल स्टोर्स पर कफ सीरप और नारकोटिक्स श्रेणी की दवाईयों का भंडारण मिला. मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा इन औषधियों के विक्रय बिल मांगने पर वह नहीं दिखा पाए. दवाइयों के बिक्रय बिल उपलब्ध न कराने की वजह से 2 मेडिकल स्टोर को औषधि निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया.

छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह को विनायक मेडिकल स्टोर पर फॉक्सकफ,कफ केयर-टी,कोरेक्स-डी,अस्थाकिंड सीरप तथा नारकोटिक्स श्रेणी में आने वाले SPASMOPROXYVON CAPSULES का भंडार मिला. इसी तरह अभिषेक मेडिकल स्टोर में भी कुछ कफ सीरप मिले हैं. कफ सीरप के भारी मात्रा में क्रय बिल मिले, जबकि मेडिकल स्टोर संचालक विक्रय बिल नहीं दिखा पाए.

ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने बताया कि कई मेडिकल स्टोर्स पर कोडीन युक्त सीरप और मनोप्रभावी औषधियों का कारोबार नशे के रूप में किया जा रहा है. स्थानीय युवकों और बच्चों को नशे के लिए ये सीरप बेचे जा रहे हैं. आम जन द्वारा की गई शिकायतों पर छापेमारी की गई है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी विक्रय अयोध्या मंडल अयोध्या को आख्या भेजी जा रही है. साथ ही इन दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रही है.

इसे पढ़ें- उद्धव ने सरकारी आवास छोड़ा, बोले - विधायक सामने आएं तो इस्तीफा भी दे देंगे, भाजपा ने बताया इंटरनल मैटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.