बाराबंकी: जिले में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार ने दो चचरे भाइयों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे कार सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. घटना जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के बदोसराय-सफदरगंज मार्ग पर हुई.
शुक्रवार रात परसा गांव निवासी रामसिंह के पड़ोस में शादी थी. गांव के दूसरी तरफ शादी कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमे गीत संगीत चल रहा था. कार्यक्रम को देखने रामसिंह का 9 वर्षीय बेटा अर्जुन और रामसिंह के भाई सुबेचद्र का 9 वर्षीय बेटा अतुल सड़क किनारे पैदल होते हुए जा रहे थे.
इसी बीच बदोसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया. मृत बच्चों के परिजनों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार सवार नशे में धुत था. कार सवार युवकों की शिनाख्त अजीत, ज्ञानेंद्र निवासी हुसैनाबाद थाना नगराम जिला लखनऊ और बृजेश निवासी कपूरथला थाना अलीगंज लखनऊ के रूप में की गई.