बाराबंकी: जहरीली शराब कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शराब कांड में शामिल 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल आरोपी शराब में मिलाए जाने वाले केमिकल और थिनर की सप्लाई करते थे.
शराब में मिलाए जाने वाले केमिकल सप्लाई करते थे आरोपी
- पुलिस अब तक बाराबंकी शराब कांड में शामिल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
- इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को संदिग्ध वाहनों के लिए चेकिंग अभियान चलाया था.
- तभी आरोपी शानू कुरैशी और विपिन अवस्थी बाइक से गदिया गांव की तरफ जा रहे थे.
- पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक पर पीछे बैठे विपिन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो शानू कुरैशी के पैर में लग गई, इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी शराब में मिलाए जाने वाले केमिकल और थिनर की सप्लाई करते थे.
'संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली के गदिया चौकी क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक दिखी. जब हमने उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने फाइरिंग शुरु कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी शानू कुरैशी के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. दोनों आरोपी शराब में मिलाए जाने वाले केमिकल की सप्लाई करते थे.
- आर.एस. गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी