ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रशिक्षु IAS दिव्यांशु पटेल ने अवैध ढाबों के खिलाफ चलाया अभियान

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने रामसनेही घाट क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ढाबों पर छापा मारा. इस कार्रवाई से ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया. रामसनेही घाट क्षेत्र में हाइवे किनारे कई ढाबे अवैध रूप से चल रहे हैं. इन ढाबों पर शाम होते ही बड़ी संख्या में वाहन खड़े होते हैं, जिनकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं रहती हैं.

अवैध ढाबा संचालकों के खिलाफ अभियान
अवैध ढाबा संचालकों के खिलाफ अभियान

बाराबंकी: जिले के रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र में एसडीएम दिव्यांशु पटेल ने अवैध तरीके से संचालित ढाबों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कई ढाबों पर छापा मारा. एसडीएम की इस छापेमार कार्रवाई से ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया.

अवैध ढाबा संचालकों के खिलाफ अभियान
रामसनेही घाट क्षेत्र के हाइवे किनारे अवैध तरीके से कई ढाबे चलते हैं. जिससे इन पर अक्सर गाड़ियों की भीड़ देखी जा सकती है. रोड पर ही गाड़ी खड़ी करके लोग इन ढाबों पर नाश्ता और भोजन करने जाते हैं, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बीते 25 सितंबर को भी मवेशियों से लदी गोरखपुर से आ रही डीसीएम सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में टकरा गई थी. इस हादसे में ड्राइवर असलम और एक पशु व्यापारी की मौत हो गई. इसके अलावा 6 मवेशियों की भी इस हादसे में जान चली गई. जिसके बाद रामसनेहीघाट क्षेत्र में अवैध तरीके से ढाबों के संचालन पर कार्रवाई की लगातार मांग की जा रही थी.

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. जिसका संज्ञान एसडीएम दिव्यांशु पटेल लिया और रविवार को छापेमारी कार्रवाई की. एसडीएम के साथ सीओ रामसनेही घाट पंकज सिंह भी मौजूद रहे. छापेमारी की कार्रवाई से ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया.

बाराबंकी: जिले के रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र में एसडीएम दिव्यांशु पटेल ने अवैध तरीके से संचालित ढाबों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कई ढाबों पर छापा मारा. एसडीएम की इस छापेमार कार्रवाई से ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया.

अवैध ढाबा संचालकों के खिलाफ अभियान
रामसनेही घाट क्षेत्र के हाइवे किनारे अवैध तरीके से कई ढाबे चलते हैं. जिससे इन पर अक्सर गाड़ियों की भीड़ देखी जा सकती है. रोड पर ही गाड़ी खड़ी करके लोग इन ढाबों पर नाश्ता और भोजन करने जाते हैं, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बीते 25 सितंबर को भी मवेशियों से लदी गोरखपुर से आ रही डीसीएम सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में टकरा गई थी. इस हादसे में ड्राइवर असलम और एक पशु व्यापारी की मौत हो गई. इसके अलावा 6 मवेशियों की भी इस हादसे में जान चली गई. जिसके बाद रामसनेहीघाट क्षेत्र में अवैध तरीके से ढाबों के संचालन पर कार्रवाई की लगातार मांग की जा रही थी.

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. जिसका संज्ञान एसडीएम दिव्यांशु पटेल लिया और रविवार को छापेमारी कार्रवाई की. एसडीएम के साथ सीओ रामसनेही घाट पंकज सिंह भी मौजूद रहे. छापेमारी की कार्रवाई से ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.