बाराबंकी: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम 10 छात्रों में अपनी जगह बनाने वाले जिले के पांच मेधावियों को सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने सम्मानित किया. इस मौके पर इन टॉपर्स को समाजवादी पार्टी ने एक साइकिल और प्रशस्ति पत्र भेंट किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के आवास पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज और अरविंद सिंह गोप के साथ सपाइयों ने इन मेधावी छात्रों के माता-पिता के साथ-साथ विशेष रूप से इनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया.
टॉप पांच स्टूडेंट्स सम्मानित
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के आवास पर गुरुवार को जिले के टॉप पांच स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. सूबे की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की मेरिट में इन मेधावी छात्रों ने प्रथम दस में अपना नाम दर्ज कराकर जिले का मान बढ़ाया है. सम्मान समारोह के मौके पर अरविंद सिंह गोप ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से लगातार समाजवादी पार्टी मेधावियों का सम्मान करती आ रही है. उनकी पार्टी ने मेधावियों को सम्मानित करते हुए लैपटॉप दिए थे. उन्होंने कहा कि समाज मे उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान होना ही चाहिए.
साइकिल और प्रशस्ति पत्र भेंट
इस मौके पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, प्रीतम सिंह, आशीष आर्यन, हशमत अली समेत कई सपाइयों ने मेधावियों को माला पहनाकर उनको सम्मानित किया. मेधावियों को एक साइकिल और प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप दिए गए. मेधावियों के माता-पिता के साथ-साथ उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया.
सपा का साथ हमेशा रहेगा
अरविंद सिंह गोप ने कहा कि मेरिट तक पहुंचने में छात्रों और उनके माता पिता की मेहनत तो रहती ही है. मगर पर्दे के पीछे रहने वाले शिक्षकों की मेहनत सबसे ज्यादा रहती है. इस मौके पर गोप ने मेधावी बच्चों को तमाम नसीहतें भी दीं. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने में इन बच्चों को जो भी आवश्यकता होगी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी होगी.