बाराबंकीः जिले में पुलिस ने पशु तस्करों के अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 150 ग्राम अवैध गांजा, एक तमंचा मय कारतूस और घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद की गई है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ और बाराबंकी समेत कई थाना क्षेत्रों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
लगातार अभियान
बताते चलें कि बाराबंकी पुलिस इन दिनों अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. उसी क्रम में बड्डूपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को भैंस चोरी की योजना बनाते समय नई गढ़ी रोड से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधियों में एक मो. निजाम, जैदपुर थाने के टेरा गांव का रहने वाला है, जबकि दो अभियुक्त वसीम और मेराज असंदरा थाने के जमलापुर के रहने वाले हैं.
अवैध गांजा और असलहा भी बरामद
पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 150 ग्राम अवैध गांजा, एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त की जाने वाली पिकअप गाड़ी बरामद की गई है.
रेकी कर खास ढंग से पशुओं की करते हैं चोरी
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है. इसमें आधा दर्जन सक्रिय सदस्य हैं. ये लोग गांव गांव घूमकर रेकी करते हैं फिर बड़े ही शातिराना ढंग से पशुओं की चोरी कर लेते हैं. रातों रात चोरी के पशु को पिकअप पर लादकर कहीं ले जाकर बेच देते हैं.
इसे भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री के जिले में वैक्सीनेशन में लापरवाही, ग्रामीणों को दूसरी डोज अलग-अलग कंपनियों की लगा दी
दो सदस्य पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस इस गिरोह के दो सदस्यों मोल्हे और प्रदीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. दिसम्बर 2020 में गिरोह के लोगों ने घुघटेर और बड्डूपुर से दो भैंसों की चोरी की थी और उन्हें पिकअप पर लादकर ले जा रहे थे लेकिन शारदा नहर पुल के रीवां-सीवा के पास पुलिस ने इन्हें दबोच लिया था. इसमें मोल्हे और प्रदीप पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे लेकिन बाकी भागने में सफल हो गए थे.