ETV Bharat / state

बाराबंकी: मेंथा ऑयल गोदाम के गनमैन की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मेंथा ऑयल की गोदाम के चौकीदार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 4:41 AM IST

बाराबंकी: मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित मेंथा ऑयल एमसीएक्स कम्पनी के चौकीदार की 19 फरवरी को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर मुख्य अभियुक्त समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोदाम में रखा मेंथा ऑयल चोरी करने के इरादे से बनाई गई इस योजना के तहत चोरी में नाकाम रहने पर मुख्य अभियुक्त ने चौकीदार की हत्या कर दी थी.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.

मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव का रहने वाला अजय कुमार यादव वर्ष 2014 में शिक्षामित्र हुआ था, जिसे 3 वर्ष बाद बर्खास्त कर दिया गया था. बेरोजगार अजय कुमार ने एचडीएफसी बैंक से 3 लाख रुपये लोन लिया था. कर्ज अदायगी को लेकर वह परेशान रहता था. अजय का भाई राजेश गोदाम के बगल अपने खेत में सोता था. इसी दौरान राजेश की बैंक के चौकीदार कन्हैयालाल से दोस्ती हो गई. कन्हैयालाल ने राजेश से समझौता किया कि वो हर माह एक हजार रुपये महीना उसको देगा बदले में उसे आधी रात चौकीदारी करनी पड़ेगी. भाई के खेत में अजय अक्सर आता जाता रहता था. इसी बीच उसकी नजर गोदाम में रखे मेंथा ऑयल पर पड़ी और उसने चोरी की योजना बना डाली.

इसे भी पढ़ें- जिस गाइड ने ट्रंप को कराया ताज का दीदार, ईटीवी भारत ने की उससे खास बात

करीब 15 दिन पहले अजय ने इस चोरी की योजना बनानी शुरू कर दी थी. इसके लिए उसने इस योजना में अपने भाई और भांजे को शामिल किया. उसने प्लास्टिक के 30 ड्रम खरीदे. मेंथा ऑयल की चोरी के बाद इन ड्रम को लादकर ले जाने के लिए उसने ट्रैक्टर का भी इंतजाम कर रखा था. कुछ दिन पहले गोदाम के पास सरसों के खेत में इन लोगों ने खाली ड्रमों और तेल निकालने के लिए हाइड्रोलिक पम्प को लाकर रख दिया था. साथ ही घटना वाले दिन अजय ने अपने भाई राजेश और भांजे मायाराम को योजना के मुताबिक रिश्तेदारी में भेज दिया और खुद खेत में सोने चला आया. रात में उसने चौकीदार कन्हैयालाल पर चाकू से कई वार कर हमला कर दिया, वहीं चौकीदार द्वारा किए गए विरोध में अजय भी घायल हो गया, जिससे गुस्साए अजय ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी.

बाराबंकी: मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित मेंथा ऑयल एमसीएक्स कम्पनी के चौकीदार की 19 फरवरी को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर मुख्य अभियुक्त समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोदाम में रखा मेंथा ऑयल चोरी करने के इरादे से बनाई गई इस योजना के तहत चोरी में नाकाम रहने पर मुख्य अभियुक्त ने चौकीदार की हत्या कर दी थी.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.

मसौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव का रहने वाला अजय कुमार यादव वर्ष 2014 में शिक्षामित्र हुआ था, जिसे 3 वर्ष बाद बर्खास्त कर दिया गया था. बेरोजगार अजय कुमार ने एचडीएफसी बैंक से 3 लाख रुपये लोन लिया था. कर्ज अदायगी को लेकर वह परेशान रहता था. अजय का भाई राजेश गोदाम के बगल अपने खेत में सोता था. इसी दौरान राजेश की बैंक के चौकीदार कन्हैयालाल से दोस्ती हो गई. कन्हैयालाल ने राजेश से समझौता किया कि वो हर माह एक हजार रुपये महीना उसको देगा बदले में उसे आधी रात चौकीदारी करनी पड़ेगी. भाई के खेत में अजय अक्सर आता जाता रहता था. इसी बीच उसकी नजर गोदाम में रखे मेंथा ऑयल पर पड़ी और उसने चोरी की योजना बना डाली.

इसे भी पढ़ें- जिस गाइड ने ट्रंप को कराया ताज का दीदार, ईटीवी भारत ने की उससे खास बात

करीब 15 दिन पहले अजय ने इस चोरी की योजना बनानी शुरू कर दी थी. इसके लिए उसने इस योजना में अपने भाई और भांजे को शामिल किया. उसने प्लास्टिक के 30 ड्रम खरीदे. मेंथा ऑयल की चोरी के बाद इन ड्रम को लादकर ले जाने के लिए उसने ट्रैक्टर का भी इंतजाम कर रखा था. कुछ दिन पहले गोदाम के पास सरसों के खेत में इन लोगों ने खाली ड्रमों और तेल निकालने के लिए हाइड्रोलिक पम्प को लाकर रख दिया था. साथ ही घटना वाले दिन अजय ने अपने भाई राजेश और भांजे मायाराम को योजना के मुताबिक रिश्तेदारी में भेज दिया और खुद खेत में सोने चला आया. रात में उसने चौकीदार कन्हैयालाल पर चाकू से कई वार कर हमला कर दिया, वहीं चौकीदार द्वारा किए गए विरोध में अजय भी घायल हो गया, जिससे गुस्साए अजय ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.