ETV Bharat / state

बाराबंकी: मसूद अजहर के नाम से मिली चिट्ठी, 15 लाख रुपये न देने पर दी स्कूल उड़ाने की धमकी - स्कूल उड़ाने की धमकी

यूपी के बाराबंकी में 15 लाख रुपये की रंगदारी के लिए एक स्कूल प्रबंधक को पत्र के जरिए धमकी दी गई है. रंगदारी न देने पर स्कूल को बम से उड़ाने की बात लिखी है. मसूद अजहर के नाम से धमकी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ एटीएस जांच में जुट गई है.

मसूद अजहर.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 2:25 AM IST

बाराबंकी: जिले में शुक्रवार को एक स्कूल में चिट्ठी मिली, जो मसूद अजहर के नाम से थी. चिट्ठी में स्कूल प्रबंधक से 15 लाख की फिरौती की मांग की गई है. फिरौती की मांग पूरी न होने पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गयी. चिट्ठी मिलने से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया.

मसूद अजहर के नाम से मिली धमकी भरी चिट्ठी.


स्कूल उड़ाने की मिली धमकी-

  • थाना सतरिख इलाके के भनौली गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक चिट्ठी मिली.
  • चिट्ठी पाकिस्तानी आतंकी सरगना मसूद अजहर के नाम से थी.
  • चिट्ठी में स्कूल प्रबंधक सुभाष यादव से 15 लाख रुपये की मांग की गई.
  • रुपये नहीं दिये जाने पर स्कूल को बम से उड़ा दिये जाने की धमकी पत्र में थी.
  • स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें:- मसूद अजहर का इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित होना भारत की बड़ी जीत: अबुल हसन हुसैनी

रंगदारी की रकम दो हजार रुपये के नोटों में कार से 16 सितंबर की शाम इंदिरा नहर पर पहुंचाने की बात कही गई थीसाथ ही स्कूल में बम होने की भी बात कही गई थी. ऐसा न करने पर स्कूल को बम से उड़ाने का रिमोर्ट हाथ में होने की बात भी लिखी थी. मौके पर पहुंची पुलिस, बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में जांच की मगर, कोई अप्रिय वस्तु नहीं मिली.


थाना सतरिख इलाके के भनौली गांव के वीर सावरकर स्कूल में एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें आतंकी संगठन द्वारा यह धमकी दी गयी थी कि अगर उनके द्वारा मांगी गयी धनराशि नहीं दिया गया तो स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. यह किसकी शरारत है इसका पता लगाया जा रहा है.
-अशोक कुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

बाराबंकी: जिले में शुक्रवार को एक स्कूल में चिट्ठी मिली, जो मसूद अजहर के नाम से थी. चिट्ठी में स्कूल प्रबंधक से 15 लाख की फिरौती की मांग की गई है. फिरौती की मांग पूरी न होने पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गयी. चिट्ठी मिलने से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया.

मसूद अजहर के नाम से मिली धमकी भरी चिट्ठी.


स्कूल उड़ाने की मिली धमकी-

  • थाना सतरिख इलाके के भनौली गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक चिट्ठी मिली.
  • चिट्ठी पाकिस्तानी आतंकी सरगना मसूद अजहर के नाम से थी.
  • चिट्ठी में स्कूल प्रबंधक सुभाष यादव से 15 लाख रुपये की मांग की गई.
  • रुपये नहीं दिये जाने पर स्कूल को बम से उड़ा दिये जाने की धमकी पत्र में थी.
  • स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें:- मसूद अजहर का इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित होना भारत की बड़ी जीत: अबुल हसन हुसैनी

रंगदारी की रकम दो हजार रुपये के नोटों में कार से 16 सितंबर की शाम इंदिरा नहर पर पहुंचाने की बात कही गई थीसाथ ही स्कूल में बम होने की भी बात कही गई थी. ऐसा न करने पर स्कूल को बम से उड़ाने का रिमोर्ट हाथ में होने की बात भी लिखी थी. मौके पर पहुंची पुलिस, बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में जांच की मगर, कोई अप्रिय वस्तु नहीं मिली.


थाना सतरिख इलाके के भनौली गांव के वीर सावरकर स्कूल में एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें आतंकी संगठन द्वारा यह धमकी दी गयी थी कि अगर उनके द्वारा मांगी गयी धनराशि नहीं दिया गया तो स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. यह किसकी शरारत है इसका पता लगाया जा रहा है.
-अशोक कुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro: बाराबंकी, 13 सितंबर। मसूद अजहर ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी , स्कूल प्रबन्धन और प्रशासन के हाथ -पाँव फूले .बाराबंकी में आज एक स्कूल में एक चिट्ठी मिली जो मसूद अजहर के नाम से थी .चिट्ठी में स्कूल प्रबन्धक से 15 लाख की फिरौती की माँग करते हुए उसके स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी .
चिट्ठी मिलते ही प्रशासन के साथ - साथ स्कूल प्रबन्धन के हाथ पाँव फूल गए और आनन - फानन में पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी .पुलिस यह पता करने में जुट गई है कि एक आतंकी के नाम से फिरौती माँगने और बम से स्कूल उड़ाने की शरारत किसकी है.
Body:बाराबंकी जनपद के थाना सतरिख इलाके के भनौली गाँव स्थित एक प्राइवेट स्कूल ( वीर सावरकर स्कूल ) में आज एक चिट्ठी मिली , जो मसूद अजहर द्वारा लिखी गयी थी . चिट्ठी में स्कूल के प्रबंधक सुभाष यादव से कहा गया था कि मसूद अजहर ने उसके स्कूल में बम लगा दिया है और उसका रिमोट उसके पास है .अगर सुभाष ने उसे 15 लाख रुपये लखनऊ के इन्दिरा नहर के पास नही दिए तो उसके स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा . चिट्ठी में यह भी कहा गया था कि पैसा लेकर वह अपनी वैगनआर गाड़ी से ही आये ,और गाड़ी खड़ी करके इंडिकेटर के माध्यम से इशारा करे तो उसका आदमी पैसा ले लेगा ,और अगर उसने कुछ होशियारी की ,तो रिमोट का बटन जो स्कूल के पास उसी के आदमी के पास है उसे दबा कर स्कूल उड़ा दिया जाएगा.
स्कूल में यह चिट्ठी मिलते ही स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए ,और आनन - फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गयी . पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अपनी जाँच शुरू कर दी मगर कहीं बम नही मिला . स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि जैसे ही चिट्ठी मिली तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी गयी ,और स्कूल में पठन - पाठन के कार्य को प्रभावित नही होने दिया गया और स्कूल की छुट्टी समय पर ही की गयी.
स्कूल के प्रबंधक सुभाष यादव ने बताया कि उनके स्कूल में सुबह ही यह चिट्ठी प्राप्त हुई थी . जिसमे उनसे 15 लाख की फिरौती माँगी गयी थी और न देने की दशा में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी . चिट्ठी मिलने के बाद तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी गयी और सूचना पर थानाध्यक्ष सतरिख और थानाध्यक्ष जैदपुर के साथ।दोनों थाने की पुलिस , बम स्क्वायड दस्त और एटीएस की टीम आयी और अपनी जाँच शुरू कर दी . इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी भी सूचना पर आए थे और पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए.
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि, थाना सतरिख इलाके के भनौली गाँव के वीर सावरकर हाईस्कूल में वहाँ के प्रबन्धक और प्रधानाचार्य को एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें एक आतंकी संगठन द्वारा यह धमकी दी गयी थी कि, अगर उनके द्वारा माँगी गयी धनराशि को नही दिया गया तो स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा . सूचना पर दोनों थाने की ( सतरिख और जैदपुर ) पुलिस और बम स्क्वायड दस्ता ,एटीएस की टीम मौके पर पहुँची और अपनी जाँच शुरू कर दी . इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और यह किसकी शरारत है इसका पता लगाया जा रहा है .
Conclusion:Bite

1- सुभाष यादव ( प्रबधक वीर सावरकर स्कूल )

2- सविता ( स्कूल की शिक्षिका )

3- अशोक कुमार शर्मा ( अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी)

रिपोर्ट आलोक कुमार शुक्ला रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.