बाराबंकी: जिले में शुक्रवार को एक स्कूल में चिट्ठी मिली, जो मसूद अजहर के नाम से थी. चिट्ठी में स्कूल प्रबंधक से 15 लाख की फिरौती की मांग की गई है. फिरौती की मांग पूरी न होने पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गयी. चिट्ठी मिलने से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
स्कूल उड़ाने की मिली धमकी-
- थाना सतरिख इलाके के भनौली गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक चिट्ठी मिली.
- चिट्ठी पाकिस्तानी आतंकी सरगना मसूद अजहर के नाम से थी.
- चिट्ठी में स्कूल प्रबंधक सुभाष यादव से 15 लाख रुपये की मांग की गई.
- रुपये नहीं दिये जाने पर स्कूल को बम से उड़ा दिये जाने की धमकी पत्र में थी.
- स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें:- मसूद अजहर का इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित होना भारत की बड़ी जीत: अबुल हसन हुसैनी
रंगदारी की रकम दो हजार रुपये के नोटों में कार से 16 सितंबर की शाम इंदिरा नहर पर पहुंचाने की बात कही गई थीसाथ ही स्कूल में बम होने की भी बात कही गई थी. ऐसा न करने पर स्कूल को बम से उड़ाने का रिमोर्ट हाथ में होने की बात भी लिखी थी. मौके पर पहुंची पुलिस, बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में जांच की मगर, कोई अप्रिय वस्तु नहीं मिली.
थाना सतरिख इलाके के भनौली गांव के वीर सावरकर स्कूल में एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें आतंकी संगठन द्वारा यह धमकी दी गयी थी कि अगर उनके द्वारा मांगी गयी धनराशि नहीं दिया गया तो स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. यह किसकी शरारत है इसका पता लगाया जा रहा है.
-अशोक कुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक