बाराबंकी: जनपद में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बीते 3 दिसंबर का है. यहां रामनगर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में चोरों ने चोरी के इरादे से सेंध लगाई. तभी रुटीन गश्त पर निकली पुलिस की टीम को कुछ संदेह हुआ जिसपर पुलिस टीम ने छानबीन की. पुलिस को देखते ही चोरों में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के दौरान पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इस मुठभेड़ में एक चोर गोली लगने से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. यह घटना रात के लगभग 3 बजे की बताई जा रही है.
- घटना रामनगर के ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की है.
- यहां बैंक में सेंध लगने की घटना सामने आई है.
- इस दौरान रुटीन गश्त पर निकली पुलिस टीम ने संदेह होने पर बैंक के आस-पास छानबीन की.
- मौके पर पुलिस टीम को देखकर चोरों में भगदड़ मच गई,
- इस दौरान पुलिस और चोरों में मुठभेड़ भी हुई.
- मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी.
मामले की सूचना तत्काल बैंक के आरएम डीपी सिंह को दी गई. उन्होंने बताया कि मुझे 3:13 बजे रात में एलडीएम बाराबंकी ने फोन कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद हमारे बाराबंकी के जो भी अधिकारी थे उनको मैंने तत्काल शाखा के लिए भेज दिया. जो जानकारी निकल कर आई है एक बदमाश पकड़ लिया गया है. इसके पहले हमारी और शाखाओं में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं. इस बार पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ लिया है इसलिए हम पुलिस को धन्यवाद कहना चाहते हैं.