बाराबंकी: पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह युवक पिछले साल मुम्बई गया तो था पैसे कमाने, लेकिन यह चोर बन गया. जैदपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी विनोद कुमार नामक इस युवक को पुलिस ने चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. विनोद ने मुम्बई में अपने मालिक के घर में चोरी की और वहां से लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गया.
मुम्बई के अंधेरी वेस्ट के रहने वाले व्यवसायी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के बाद इसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक से जब पूछताछ शुरू हुई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी न सिर्फ हैरान रह गए बल्कि भावुक भी हो गए. आरोपी विनोद कुमार ने बताया कि उसे अपनी बहन की शादी करनी थी. पैसा नहीं था लिहाजा मुम्बई जाकर कमाने की सोची. अंधेरी वेस्ट इलाके में एक व्यापारी के घर पर 11 हजार महीने की सैलरी पर विनोद कुमार ने काम करना शुरू कर दिया.
विनोद ने अपने मालिक से कहा कि उसे हर महीने पगार न दी जाय, क्योंकि रुपये खर्च हो जाएंगे. उसे जब जरूरत होगी तो एक मुश्त मांग लेगा. सितम्बर से लगाकर 15 जनवरी तक उसने काम किया. इस बीच उसकी बहन की गोदभराई की तारीख आ गई. विनोद ने मालिक से रुपये मांगने शुरू किये तो मालिक टाल मटोल करने लगा. आखिरकार मजबूरन उसने घर में रखे सोने के चेन, हार और अन्य कीमती जेवर के साथ 18 हजार रुपये चोरी कर लिए और 26 जनवरी को वहां से भागकर घर आ गया. युवक की माने तो ये अपने प्रदेश का नाम बदनाम नहीं करना चाहता था लेकिन मजबूरी में उसने अपने सूबे की बदनामी करा डाली.