ETV Bharat / state

बहन की शादी के लिए भाई बना चोर, कहानी सुनकर सब हुए हैरान - बाराबंकी का चोर

बाराबंकी का रहने वाला एक भाई अपनी बहन के लिए चोर बन गया. बहन के हाथ पीले करने के लिए रुपये कमाने निकले इस भाई ने मजबूरी में ऐसा रास्ता अपनाया जिसके बाद उसे गिरफ्तार होना पड़ा. दरअसल उसने मुंबई में अपने मालिक के घर से लाखों रुपयों के कीमती जेवरात और नगदी चोरी की थी, लेकिन जब पुलिस को उसने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई तो वहां मौजूद हर शख्स हैरान और भावुक हो गया.

बाराबंकी
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 2:43 PM IST

बाराबंकी: पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह युवक पिछले साल मुम्बई गया तो था पैसे कमाने, लेकिन यह चोर बन गया. जैदपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी विनोद कुमार नामक इस युवक को पुलिस ने चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. विनोद ने मुम्बई में अपने मालिक के घर में चोरी की और वहां से लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गया.
मुम्बई के अंधेरी वेस्ट के रहने वाले व्यवसायी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के बाद इसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक से जब पूछताछ शुरू हुई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी न सिर्फ हैरान रह गए बल्कि भावुक भी हो गए. आरोपी विनोद कुमार ने बताया कि उसे अपनी बहन की शादी करनी थी. पैसा नहीं था लिहाजा मुम्बई जाकर कमाने की सोची. अंधेरी वेस्ट इलाके में एक व्यापारी के घर पर 11 हजार महीने की सैलरी पर विनोद कुमार ने काम करना शुरू कर दिया.

जानकारी देते विनोद कुमार, आरोपी और सतीश कुमार, पुलिस कप्तान.
undefined

विनोद ने अपने मालिक से कहा कि उसे हर महीने पगार न दी जाय, क्योंकि रुपये खर्च हो जाएंगे. उसे जब जरूरत होगी तो एक मुश्त मांग लेगा. सितम्बर से लगाकर 15 जनवरी तक उसने काम किया. इस बीच उसकी बहन की गोदभराई की तारीख आ गई. विनोद ने मालिक से रुपये मांगने शुरू किये तो मालिक टाल मटोल करने लगा. आखिरकार मजबूरन उसने घर में रखे सोने के चेन, हार और अन्य कीमती जेवर के साथ 18 हजार रुपये चोरी कर लिए और 26 जनवरी को वहां से भागकर घर आ गया. युवक की माने तो ये अपने प्रदेश का नाम बदनाम नहीं करना चाहता था लेकिन मजबूरी में उसने अपने सूबे की बदनामी करा डाली.

बाराबंकी: पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह युवक पिछले साल मुम्बई गया तो था पैसे कमाने, लेकिन यह चोर बन गया. जैदपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी विनोद कुमार नामक इस युवक को पुलिस ने चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. विनोद ने मुम्बई में अपने मालिक के घर में चोरी की और वहां से लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गया.
मुम्बई के अंधेरी वेस्ट के रहने वाले व्यवसायी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के बाद इसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक से जब पूछताछ शुरू हुई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी न सिर्फ हैरान रह गए बल्कि भावुक भी हो गए. आरोपी विनोद कुमार ने बताया कि उसे अपनी बहन की शादी करनी थी. पैसा नहीं था लिहाजा मुम्बई जाकर कमाने की सोची. अंधेरी वेस्ट इलाके में एक व्यापारी के घर पर 11 हजार महीने की सैलरी पर विनोद कुमार ने काम करना शुरू कर दिया.

जानकारी देते विनोद कुमार, आरोपी और सतीश कुमार, पुलिस कप्तान.
undefined

विनोद ने अपने मालिक से कहा कि उसे हर महीने पगार न दी जाय, क्योंकि रुपये खर्च हो जाएंगे. उसे जब जरूरत होगी तो एक मुश्त मांग लेगा. सितम्बर से लगाकर 15 जनवरी तक उसने काम किया. इस बीच उसकी बहन की गोदभराई की तारीख आ गई. विनोद ने मालिक से रुपये मांगने शुरू किये तो मालिक टाल मटोल करने लगा. आखिरकार मजबूरन उसने घर में रखे सोने के चेन, हार और अन्य कीमती जेवर के साथ 18 हजार रुपये चोरी कर लिए और 26 जनवरी को वहां से भागकर घर आ गया. युवक की माने तो ये अपने प्रदेश का नाम बदनाम नहीं करना चाहता था लेकिन मजबूरी में उसने अपने सूबे की बदनामी करा डाली.

Intro:बाराबंकी ,05 फरवरी । यहाँ का एक युवक अपनी बहन के लिए चोर बन गया । बहन के हाथ पीले करने के लिए रुपये कमाने निकला युवक चोर बन गया । युवक मुम्बई स्थित अपने मालिक के घर से लाखों रुपयों के कीमती जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया । मुम्बई पुलिस ने यूपी पुलिस से चोर पकड़ने में मदद मांगी और आखिरकार सर्विलांस के जरिये युवक को धर दबोचा गया । पकड़े गए युवक के पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है ।


Body:बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस युवक को देखिए । पिछले वर्ष ये युवक मुम्बई गया तो था पैसे कमाने लेकिन ये चोर बन गया । जैदपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी विनोद कुमार नामक इस युवक पर चोरी का इल्जाम है । मुम्बई में इसने अपने मालिक के घर चोरी की और वहां से ये लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गया । मुम्बई के अंधेरी वेस्ट के रहने वाले इसके व्यवसायी मालिक बंका की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमे के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया । युवक से जब पूछताछ शुरू हुई तो न केवल लोग हैरान रह गए बल्कि भावुक हो गए । युवक विनोद कुमार को अपनी बहन की शादी करनी थी , पैसा था नही लिहाजा मुम्बई जाकर कमाने की सोची । मुम्बई पहुंचकर अंधेरी वेस्ट इलाके में इसने एक व्यापारी के घर काम करना शुरू किया । व्यापारी ने उसे 11 हजार रुपये महीना पगार देने को कहा । विनोद ने अपने मालिक से कहा कि उसे हर महीने पगार न दिया जाय क्योंकि रुपये खर्च हो जाएंगे । उसे जब जरूरत होगी एक मुश्त मांग लेगा । सितम्बर से लगाकर 15 जनवरी तक उसने काम किया । इस बीच उसकी बहन की गोदभराई की तारीख आ गई । विनोद ने मालिक से रुपये मांगने शरू किये तो मालिक टाल मटोल करने लगा । आखिरकार मजबूरन उसने घर मे रखे सोने के चेन, सोने का हार, गोल्ड लगा हुआ मोती माला,डायमंड और गोल्ड की दो चूड़ियां , एक चांदी का बिस्कुट और करीब 18 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए और 26 जनवरी को वहां से भाग कर घर आ गया । युवक की माने तो ये अपने प्रदेश का नाम बदनाम नही करना चाहता था लेकिन मजबूरी ने उसने अपने सूबे की बदनामी करा डाली ।

बाईट- विनोद कुमार , आरोपी
बाईट- सतीश कुमार, पुलिसकप्तान


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.