ETV Bharat / state

छेड़छाड़ के मुकदमे में नहीं की सुलह तो दबंगों ने जलाया पीड़िता का घर - दबंगों ने छेड़छाड़ की पीड़ित युवती का घर जलाया

यूपी के बाराबंकी में छेड़छाड़ के एक मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों ने एक पीड़िता के घर को जला दिया. पीड़ित परिवार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. आग से घर में रखे जेवर, नकदी, कपड़े और अनाज जलकर राख हो गए.

दबंगों ने जलाया घर.
दबंगों ने जलाया घर.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:16 AM IST

बाराबंकीः छेड़छाड़ के एक मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों ने एक पीड़िता के घर को जला दिया. पीड़ित परिवार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. आग से घर में रखे जेवर, नकदी, कपड़े और अनाज जलकर राख हो गए. पीड़िता के पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है मामला
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात कुछ दबंगों ने एक घर को आग लगा दी. पीड़ित परिवार कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया. परिवारवालों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. आग से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. घर में रखे जेवरात, अनाज, नकदी और कपड़े आदि सामान जल गया. पीड़ित परिवार ने तीन सगे भाइयों धर्मराज, संतराम और दयाराम के खिलाफ तहरीर दी है.

यह भी पढ़ेंः कक्षा 9 की छात्रा से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

छेड़छाड़ के मुकदमे में सुलह करने के लिए डाल रहे थे दबाव
पीड़ित का आरोप है कि बीते वर्ष 9 सितम्बर को रात में धर्मराज ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी. शोर मचाने पर धर्मराज भाग निकला था. अगले दिन पीड़ित ने धर्मराज के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में धर्मराज जेल गया था. आठ दिन जेल में रहने के बाद वह छूटकर आया था. आरोप है कि इसके बाद से ही धर्मराज पीड़ित परिवार को धमका रहा था. आरोपी धर्मराज मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था, लेकिन पीड़ित पक्ष ने सुलह करने से इनकार कर दिया था. आरोप है कि इसी के चलते आरोपी उससे रंजिश रखता था और धमकी देता रहता था. बुधवार की रात धर्मराज ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उनके घर को आग लगा दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाराबंकीः छेड़छाड़ के एक मुकदमे में सुलह न करने पर दबंगों ने एक पीड़िता के घर को जला दिया. पीड़ित परिवार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. आग से घर में रखे जेवर, नकदी, कपड़े और अनाज जलकर राख हो गए. पीड़िता के पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है मामला
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात कुछ दबंगों ने एक घर को आग लगा दी. पीड़ित परिवार कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया. परिवारवालों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. आग से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. घर में रखे जेवरात, अनाज, नकदी और कपड़े आदि सामान जल गया. पीड़ित परिवार ने तीन सगे भाइयों धर्मराज, संतराम और दयाराम के खिलाफ तहरीर दी है.

यह भी पढ़ेंः कक्षा 9 की छात्रा से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

छेड़छाड़ के मुकदमे में सुलह करने के लिए डाल रहे थे दबाव
पीड़ित का आरोप है कि बीते वर्ष 9 सितम्बर को रात में धर्मराज ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी. शोर मचाने पर धर्मराज भाग निकला था. अगले दिन पीड़ित ने धर्मराज के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में धर्मराज जेल गया था. आठ दिन जेल में रहने के बाद वह छूटकर आया था. आरोप है कि इसके बाद से ही धर्मराज पीड़ित परिवार को धमका रहा था. आरोपी धर्मराज मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था, लेकिन पीड़ित पक्ष ने सुलह करने से इनकार कर दिया था. आरोप है कि इसी के चलते आरोपी उससे रंजिश रखता था और धमकी देता रहता था. बुधवार की रात धर्मराज ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उनके घर को आग लगा दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.