ETV Bharat / state

बाराबंकी: दसवीं वाहिनी पीएसी के 10 जवान और कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 59 - बाराबंकी ताजा समाचार

यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को 10वीं वाहिनी पीएसी के 10 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया गया. जिले की 10वीं वाहिनी पीएसी के अब तक 59 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी जवानों को कोविड लेवल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

covid-19 barabanki news
पीएसी के 10 जवान कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:37 AM IST

बाराबंकी: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. लाख एहतियात बरतने के बावजूद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 10वीं वाहिनी पीएसी के 10 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 10 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जबकि गुरुवार को 25 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बीते दस दिनों के अंदर बटालियन में 59 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एक साथ इतने जवानों के पॉजिटिव पाए जाने से हड़कम्प मचा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इन जवानों को लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
विगत 23 जून को बाराबंकी की 10वीं वाहिनी पीएसी में चार जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. उसके बाद से लगातार इस इलाके में हॉटस्पॉट की तारीख बढ़ती जा रही है. शुक्रवार देर रात एक साथ 10 जवान फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब पीएसी बटालियन में संक्रमितों की संख्या 59 पहुंच गई है.

बीते जून महीने में बटालियन के 8 जवान लखनऊ कानून व्यवस्था की ड्यूटी में गए थे. विगत 15 जून को ये जवान लौटे तो इन्हें क्वारंटाइन किया गया. बीते 23 जून को लखनऊ ड्यूटी से लौटे चार जवानों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इन चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद 28 जून को फिर चार जवान पॉजिटिव पाए गए थे.

पहली जुलाई को 16 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो हड़कम्प मच गया. उसके बाद 10वीं वाहिनी बटालियन में लगातार जवान कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. दो जुलाई को 25 और तीन जुलाई को फिर दस केस पाए जाने से अब कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या 59 पहुंच गई है.

'चिंतित न हों जवान'
कमांडेंट राजेश कृष्णा ने बताया कि पूरी एहतियात बरती जा रही है. पूरे परिसर को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है. शुक्रवार को 25 जवानों के सैम्पल लेकर फिर जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बटालियन के जवानों से कहा है कि किसी प्रकार के पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.

बाराबंकी: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. लाख एहतियात बरतने के बावजूद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 10वीं वाहिनी पीएसी के 10 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 10 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जबकि गुरुवार को 25 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बीते दस दिनों के अंदर बटालियन में 59 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एक साथ इतने जवानों के पॉजिटिव पाए जाने से हड़कम्प मचा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इन जवानों को लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
विगत 23 जून को बाराबंकी की 10वीं वाहिनी पीएसी में चार जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. उसके बाद से लगातार इस इलाके में हॉटस्पॉट की तारीख बढ़ती जा रही है. शुक्रवार देर रात एक साथ 10 जवान फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब पीएसी बटालियन में संक्रमितों की संख्या 59 पहुंच गई है.

बीते जून महीने में बटालियन के 8 जवान लखनऊ कानून व्यवस्था की ड्यूटी में गए थे. विगत 15 जून को ये जवान लौटे तो इन्हें क्वारंटाइन किया गया. बीते 23 जून को लखनऊ ड्यूटी से लौटे चार जवानों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इन चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद 28 जून को फिर चार जवान पॉजिटिव पाए गए थे.

पहली जुलाई को 16 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो हड़कम्प मच गया. उसके बाद 10वीं वाहिनी बटालियन में लगातार जवान कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. दो जुलाई को 25 और तीन जुलाई को फिर दस केस पाए जाने से अब कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या 59 पहुंच गई है.

'चिंतित न हों जवान'
कमांडेंट राजेश कृष्णा ने बताया कि पूरी एहतियात बरती जा रही है. पूरे परिसर को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है. शुक्रवार को 25 जवानों के सैम्पल लेकर फिर जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बटालियन के जवानों से कहा है कि किसी प्रकार के पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.