बाराबंकी: पिछली सरकारों में महिला उत्पीड़न के मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी, लेकिन अब मुकदमे भी दर्ज हो रहे हैं और उन पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है. ये कहना है राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल का. सुनीता बंसल महिलाओं की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई कर रही थी. उन्होंने कहा कि सरकार महिला उत्पीड़न मामलों पर सख्त है.
सम्बंधित अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश:
- बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल बाराबंकी पहुंची.
- इस सुनवाई में कई पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंची थीं.
- इस मौके पर सीओ नगर, तहसीलदार नवाबगंज, महिला थाने की एसओ, समाजकल्याण अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
- सुनीता बंसल ने महिलाओं की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.