बाराबंकीः कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को लोककल्याण के लिए सुंदरकांड का पाठ कराया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने भाग लिया. एडीएम प्रशासन द्वारा विधि विधान के साथ शुरू कराया गया सुंदरकांड पाठ शाम को समाप्त हुआ.
परिसर बना भक्तिमय
लोग सुखी रहें, निरोगी रहें और कोई संकट न आये इस मंशा के तहत कराए गए सुंदरकांड पाठ का सम्पुट "दीन दयाल बिरिदु सम्भारी, हरहु नाथ मम संकट भारी" रखा गया था. सुंदरकांड पाठ के बाद एडीएम ने हवन पूजन भी किया. खास बात यह रही कि अपनी मधुर आवाज में पाठ करके कर्मचारियों ने परिसर को भक्तिमय बना दिया.
सुंदरकांड की रही है परंपरा
लोक कल्याण के लिए सुंदरकांड कराए जाने की परंपरा रही है. इस अनुष्ठान में कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों, डीएम के स्टेनो, असलहा बाबू समेत तमाम कर्मचारियों ने भाग लिया. डीएम के गनर अखिलेश ने अपनी मधुर आवाज से पाठ किया तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए.
संगीत प्रभात संस्था ने भी लिया हिस्सा
शहर के संगीत प्रभात संस्था के सदस्यों ने भी इस अनुष्ठान में भाग लिया. इनके संगीत से सुंदरकांड पाठ को सुनकर लोग उसी में खोकर रह गए. करीब ग्यारह बजे से शुरू हुआ ये आयोजन शाम तक चला. अंत में एडीएम संदीप गुप्ता ने पूजन हवन कर लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की.