बाराबंकीः जिले के ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज में छात्रों से परीक्षा शुल्क के नाम पर गलत तरीके से फीस ली जा रही है. इस पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया, साथ ही सैकड़ों की संख्या में एकत्रित छात्र-छात्राओं ने तहसील पहुंच उप जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया. छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने फीस वसूली को लेकर कॉलेज के प्राचार्य से बात की तो उन्होंने कॉलेज से निकाल देने की धमकी दी.
प्राचार्य ने कहा नेतागिरी की तो कॉलेज से निकाल देंगे
हैदरगढ़ कस्बे में स्थित ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज में परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. छात्रों का आरोप है कि बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों से पहले 550 रुपये परीक्षा शुल्क के रुप में लिया जाता था, लेकिन इसे बढ़ाकर 1050 रुपये कर दिया गया है. वहीं बीए तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए 750 रुपये परीक्षा शुल्क था. अब इसे बढ़ाकर 1550 रुपये कर दिया गया है. इससे नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पढे़ं- 'इलाज' के लिए तरस रहा बारांबकी का सरकारी अस्पताल का भवन
उपजिलाधिकारी से छात्रों ने की शिकायत
छात्रों ने फीस वृद्धि की शिकायत कॉलेज प्राचार्य से की तो प्राचार्य ने कहा कि नेतागिरी न करो नहीं तो विद्यालय परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने छात्रों को डांटकर वहां से भगा दिया. ठगा सा महसूस कर रहे छात्रों ने इस मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी को दी. वहीं उपजिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए छात्रों को आश्वासन दिया कि वह मामले की जांच करेंगे और 8 नवंबर तक इसका निराकरण कर देंगे.